नरसिंहपुर। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे फसलों की अधिक उपज हेतू खेतो में पानी दिये जाने हेतू नहरो का निमार्ण नहरे किसानो के खेतो को सिचाई के लिये एक साधन बनाया परन्तू शासन द्वारा उचित ढंग से तथा तकनीकी रूप से नहरे बनाने हेतू जमीन का सर्वे अच्छे ढंग से नही कराया बिना किसी तकनीकी सलाहकार के मात्र ठेकदारो के द्वारा नहरो का निमार्ण अधिकांश सथानो पर असफल होता नजर आ रहा है और ये गलत तरीके से बनी नहरे किसानो के खेतो क ी फसल बबार्द कर रही है और किसान परेशान तथा बेहाल जीवन व्यतीत कर रहा है इस तरह नहरे फसलो को बबार्द करने को अमादा है करोड़ो खर्च के बाद परिणम सिफर जिले का एक ऐसा विभाग रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर परियोजना विभाग एक ऐसा विभाग है जिसकी कार्यगुजरी के कारण किसान बेहद परेशान है एवं विभाग की लाचारी पर कई बड़े सवाल खड़े करने को मजबूर है सैकड़ो बार शिकायतों के बाद भी विभाग करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी नहरो की उचित मरम्मत नही करा पा रहा है और नहरो क े फूटने से किसानो के खेतो मे पानी भर जाता है जिससे किसान की लाखों रूपये की फसल बर्बाद हो जाती है जिसका ना तो उसे मुआवजा मिलता है और ना ही कोई प्रति पोषण का आश्वासन दिया जाता है और इस तरह किसान फसल बर्बाद होने के बाद तंगहाली के साथ अपना जीवन यापन करता रहता है किसानो की इस विकट समस्या की ओर विभाग ध्यान देना भी उचित नही समझता और ना ही नहरो की उचित मरम्मत व देख रेख की जाती है जबकि प्रशासन द्वारा नहरो की मरम्मत व देख रेख के लिये कर्मचारी नियुक्त किये गए है लेकिन तानाशाही के चलते कभी नहरो की ओर नजर भी नही पसारते और किसानो की फसले बबार्द होती जा रही है तथा बबार्द किसान जीवन व मृत्यु की बीच में फसा हुआ है मामला इस प्रकार है बरगी डेम से आने वाली मुख्य नहर से किसानो के खेतो पर जाने सब नहर केे बार बार फूटने से किसानो के खेतो की फसल बबार्द हो रही है ऐसी ही एक शिकायत ग्राम अगरिया निवासी यशवंत सिंह आ. चैन सिंह ने बताया कि प. ह. नं. ६६ मौजा अगरिया मे उसका लगभग एक हेक्टयर का खेत है जिसमे मेरा निजी नकलकूप लगा हुआ है तथा इस खेत की सिचाई भी नलकूप द्वारा की जाती है सिचाई के लिये नहर के पानी की आवश्यक्ता नही पड़ती इस खेत मे मैने गेहू एंव गन्ने की फसल लगाई थी जोकि सब माइनर नहर के फूटने से पानी का भराव हो गया और मेरी पूरे एक हेक्टयर की फसल बबार्द हो गई तथा मुझे लाखो रूपये की क्षति हुई । फसल की बर्बादी का जिम्मेदार कौन उक्त नहर के फूटने से किसान यशवंत सिंह की एक हेक्टयर मे लगी फसल बर्बाद होने से किसान को लाखो रूपये की क्षति पहुंची है इसकी जिम्मेदारी रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना विभाग की है विभाग के जिम्मेदार अधीक्षणयंत्री एंव उनके अधनस्थ कर्मचारियो की लापरवाही का परिणम है विभाग की जिम्मदारी है नहरो के निर्माण के बाद उनकी उचित देखरेख व रखरखाव करना है विभाग को इस बात की खबर होना चाहिये कि नहरो का रख रखाव ठीक ढंग से हो रहा है कि नही यदि विभाग द्वारा नहरो की उचित ढंग से देख भाल की जाती तो शायद किसान को लगी लाखे रूपये की चपत बच सकती थी । इनका कहना है उक्त नहर के फूटने की जानकारी आपके द्वारा दी गई है और यदि हर बर्ष नहर फूटती है तो मैं उसकी जांच कराता हूं एंव उसका स्थाई हल निकालेगें । डी एस ठाकुर सुप्रीटेंडेंट नहर विभाग जबलपुर