गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के ग्राम मोहरी में एक महिला के घर से चले जाने पर बंजारा समाज की पंचायत ने उसके पति, बेटे और बेटी को समाज से बेदखल कर दिया। उन पर कुएं से पानी भरने पर भी रोक लगा दी है। मोहरी निवासी प्रहलाद (43) पुत्र रामा बंजारा के मुताबिक, चार नवंबर की रात उसकी पत्नी समरीबाई मधुसूदनगढ़ जाने का कहकर गई थी। तबसे घर नहीं लौटी। इस पर बंजारा समाज की पंचायत ने हमें समाज से बेदखल कर हुक्का पानी बंद कर दिया। समाज के किसी भी कार्यक्रम में आने-जाने पर रोक लगा दी। गांव के कुएं से हमें पानी लेने पर रोक लगा दी। मजबूरी में हमें नदी से पानी भरकर लाना पड़ता है। पंचायत ने फरमान सुनाया है कि अगर पत्नी घर लौटी तो हर्जाने के रूप में 60 हजार रुपए देने होंगे। तब फिर से समाज में शामिल किया जाएगा। बंजारा समाज के नायक भंवरलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत ने इन्हें समाज से बाहर कर दिया है। समाज में इनके आने-जाने पर रोक लगाई है। थाने में इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। महिला अगर लापता है तो उसको ढूंढने के लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जाएंगे। इस मामले में आपके माध्यम से जानकारी मिली है। महिला के परिवार वालों की ओर से शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी।