Home समाज सुबह 6 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच...

सुबह 6 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं कलेक्टर…

156
0

शहर को सफाई में टॉप 5 में लाने एसडीएम से लेकर खुद कलेक्टर तक सुबह 6 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। वहीं नगर निगम पीडब्ल्यूडी के 7 उपयंत्री ऐसे हैं जो ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी अपने-अपने संभाग का निरीक्षण करने नहीं पहुंच रहे। निगमायुक्त ने ऐसे लापरवाह उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न इस घोर लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। निगमायुक्त ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में अलग-अलग दल बनाए गए हैं। जिसमें नगर निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया है। संभाग के हिसाब से उनकी ड्यूटी भी लगाई गई है। इसकी मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के 311 एप से की जा रही है। अधिकारियों को ड्यूटी पर पहुंच कर 311 एप के माध्यम से रिपोर्टिंग करनी है। लेकिन उक्त उपयंत्री न तो अपने क्षेत्र में पहुंचे न ही रिपोर्टिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here