Home कोरिया कोरिया/CG : कन्या माध्यमिक शाला चरचा में साइंस लर्निंग सेंटर का शुभारंभ,...

कोरिया/CG : कन्या माध्यमिक शाला चरचा में साइंस लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को मिलेगा बढ़ावा…………

11
0

कोरिया :  शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय चरचा, विकासखंड बैकुंठपुर में आज एक अभिनव पहल के तहत साइंस लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईएस प्रशासक श्री मोहन लाल भट्ट, श्री जयनाथ बाजपेई, उप संचालक श्री तिवारी और ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी सुश्री पूजा शर्मा मौजूद थीं।

मिडिल स्कूल के छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया। इस साइंस लर्निंग सेंटर को ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी कोरिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से स्थापित किया गया है। सेंटर में छात्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें विज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित और खगोल विज्ञान के लगभग 50 प्रयोग किए जाएंगे। यह प्रयोग सप्ताह में एक दिन पूरे वर्ष भर छात्रों को दिखाए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेंटर बच्चों के तार्किक और वैज्ञानिक सोच को विकसित करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिले के अन्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी इस तरह के साइंस लर्निंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

सुश्री पूजा शर्मा ने इस सेंटर को बच्चों के लिए न केवल विज्ञान, बल्कि जीवन और प्रकृति के सिद्धांतों को समझने का एक बेहतरीन अवसर बताया। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान से हम अपने रोजमर्रा के जीवन को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।विज्ञान शिक्षिका श्रीमती ताहिरा बानो ने सेंटर के बारे में बताया कि यह सेंटर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और बच्चों को सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री बिजेंद्र मानिकपुरी, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री रामलखन यादव, संकुल समन्वयक श्री निर्मल कुमार लकड़ा और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here