Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : सफलता की कहानी- उन्नत नस्ल के गाय पालन ने सरस्वती...

जशपुरनगर/CG : सफलता की कहानी- उन्नत नस्ल के गाय पालन ने सरस्वती की बदली दिशा…………

17
0

जशपुरनगर :  जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम अंबाधार की श्रीमती सरस्वती पैंकरा बिहान योजना के अंतर्गत करुणा स्व-सहायता महिला समूह की सक्रिय सदस्य हैं। एक सामान्य किसान परिवार से आने वाली सरस्वती ने समूह से जुड़कर अपनी जीवन दिशा को बदला है।

राज्य शासन की पशुपालन प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें दो उन्नत नस्ल की गायें प्रदान की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1.40 लाख थी। इसमें से ₹93,000 की राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी गई, जिससे उनका आर्थिक बोझ काफी कम हुआ।

दूध उत्पादन से बनी आत्मनिर्भर
सरस्वती वर्तमान में इन गायों से प्रतिदिन 14-15 लीटर दूध प्राप्त कर रही हैं। वह इस दूध को स्थानीय बाजार में बेचकर प्रतिमाह लगभग ₹20,000 की आय अर्जित कर रही हैं। इस आय से न केवल वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि एक आत्मनिर्भर महिला के रूप में समाज के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here