Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : जिले के ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने...

नरसिंहपुर/MP : जिले के ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हो रहे दीवार लेखन…………

17
0

जल गंगा संवर्धन अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने किया जा रहा प्रेरित

नरसिंहपुर, 10 अप्रैल 2025. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर प्रदेश सहित जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं मप्र जन अभियान परिषद नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन कर ग्रामीणों को जल के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश दिया जा रहा है। इससे लोगों में जागरुकता आएगी तथा वे स्वयं अपने आसपास तथा घरों में पानी की बचत करेंगे और जल दुरूपयोग नहीं करेंगे। यह सभी लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है कि सभी मिलकर जल का संरक्षण करें।

      इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा गोटेगांव विकासखंड के ग्राम मनकवारा, विकासखंड करेली के ग्राम कपूरी, ग्राम बुढ़ैना, ग्राम नकटुआ सहित विभिन्न ग्रामों में दीवार लेखन का कार्य किया गया।

      ग्राम कपूरी में ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति सकारात्मक भाव और जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से दीवार लेखन किया जा रहा है। लोगों को जल के महत्व एवं उनके समुचित उपयोग के साथ उसके संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान नवांकुर संस्था समन्वयक श्री विजय चौधरी एवं समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।

      इसी तरह नवांकुर संस्था व यू-साथी सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम नकटुआ में जल के प्रति जन जागरूकता कार्य के लिए दीवार लेखन का कार्य किया गया। इस दौरान लोगों को जल का महत्व और उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवांकुर संस्था की सचिव श्रीमती तृप्ती पारे एवं स्थानीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

      ग्राम बुढ़ैना में नवांकुर संस्था कोदरासकला, गोरखपुर सेक्टर के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सार्वजनिक कुओं की साफ- सफाई और जन जागरूकता के लिए दीवार लेखन कार्य का कार्य किया गया। इस दौरान नवांकुर संस्था के सचिव श्री सुकदेव प्रसाद डेहरिया, अध्यक्ष व प्रस्फुटन समिति बुढैना के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

“जल गंगा संवर्धन अभियान”

ग्राम उकासघाट में हुई जल चौपाल व जल स्रोत कुंएं की साफ- सफाई

नरसिंहपुर, 10 अप्रैल 2025. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दीवार लेखन, जल चौपाल, श्रमदान, कुंओं व बावड़ियों की साफ- सफाई सहित अनेक कार्य कर नागरिकों को जल का महत्व बताया जा रहा है।

      इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में विकासखंड चीचली के ग्राम उकासघाट में नवांकुर संस्थाओं व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और ग्रामीणजनों द्वारा खेत का पानी खेत में और गाँव का पानी गाँव में के लिए जल चौपाल आयोजित की गई। इसके पश्चात जल स्त्रोत कुंआ के पास श्रमदान कर साफ- सफाई व नाली निर्माण किया गया।

      इस दौरान विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता, नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका की अध्यक्ष श्रीमती नीरू राजपूत, माही संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष चौरसिया, हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया के सचिव श्री रामेश्वर वर्मा, जनशक्ति के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण राजपूत सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

जिले में तुअर फसल उपर्जान के लिए 20 अप्रैल तक करा सकेंगे किसान पंजीयन

जिले में 21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित

नरसिंहपुर, 10 अप्रैल 2025. राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष- 2024 (विपणन वर्ष 2024- 25) में तुअर फसल के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन ई- उपार्जन पोर्टल पर 20 अप्रैल 2025 तक किया जायेगा। जिले में किसान पंजीयन के लिए 21 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।

      उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने बताया कि तुअर फसल उपार्जन के लिए किसान करेली तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केरपानी- सरसला एवं वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा में, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था चीचली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मर्यादित करकबेल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर एवं प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बरहटा, तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डोभी एवं प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलगुवा, नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था मुगंवानी- पठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव, सेवा सहकारी समिति बचई- करहैया एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मुर्गाखेड़ा और सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव एवं सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा को पंजीयन केन्द्र बनायें गये हैं।

      इसके अतिरिक्त किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र और एमपी किसान एप के माध्यम से नि:शुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर- कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं सायबर कैफे में जाकर सशुल्क देकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

राशन प्राप्त करने के लिए ई- केवायसी 25 अप्रैल तक कराना अनिवार्य

नरसिंहपुर, 10 अप्रैल 2025. जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह खाद्यान्न प्राप्त करने वाले ऐसे समस्त हितग्राहियों को सूचित किया गया है कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई- केवायसी 25 अप्रैल तक करना आवश्यक है। जिन हितग्राहियों व उनके परिजनों की 25 अप्रैल तक ई- केवायसी नहीं होगी, उन्हें माह मई 2025 से खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

      जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि समस्त हितग्राही सुगमता से राशन प्राप्त करने के लिए 25 अप्रैल तक ई- केवायसी निर्धारित समय में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।

11 अप्रैल को निकाली जायेगी 751 जवारों की भव्य शोभायात्रा

ट्रैफ़िक डायवर्जन की जानकारी

नरसिंहपुर, 10 अप्रैल 2025. सदर मढ़िया के जवारों की भव्य शोभायात्रा 11 अप्रैल को विभिन्न मार्गों से निकाली जायेगी। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र पर्व पर सदर मढ़िया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 751 जवारों की स्थापना की गई है। जवारों की भव्य शोभायात्रा में जिले एवं आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। यह जवारों का भव्य जुलूस 11 अप्रैल को निकाला जायेगी। यह शोभायात्रा सदर मढ़िया प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर पालिका चौराहा, शुभाष चौराहा, चौपाटी के सामने से होते हुए कठल पेट्रोल पम्प, गुरूद्वारा चौराहा, सुनका चौक, एलआईसी ऑफिस के सामने से होते हुए मैन रोड के राम मंदिर, सिंहपुर तिराहा होते हुए सुभाष चौराहा में समाप्त होगी।

आवश्यकतानुसार वैकल्पिक यातायात व्यवस्था

      जवारों की शोभायात्रा सुबह 7 बजे से निर्धारित किया गया है। यह पूरे दिन नगर में भ्रमण करेगा, जिसमें अत्याधिक संख्या में शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है।

      शोभायात्रा के दौरान सदर मढ़िया से आशीष अस्पताल, नगर पालिका, चौराहा, सुभाष चौक, चौपाटी तिराहा, गुरूद्वारा चौक, सराफा मार्केट, सुनका तिराहा, पुत्री शाला, राम मंदिर, सिंहपुर तिराहा, शनिचरा चौक, हरेराम धर्मशाला मार्ग पर यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा।

      पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक मार्ग नियत किया है। कार्यक्रम दौरान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। प्रात: 7 बजे से लगभग दोपहर 2 बजे तक नगर पालिका चौक से सुभाष चौक तक मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा। इस दौरान गांधी चौक की ओर से आने वाले वाहनों और नागरिकों के लिए यातायात स्टेडियम ग्राउंड, पोस्ट ऑफिस, सतीश टाकीज होते हुए मैन रोड आवागमन कर सकते हैं। दोपहर लगभग 12 बजे से शाम 4 बजे तक अष्टांग चिकित्सालय से सुभाष पार्क की ओर आने वाले वाहन इतबारा बाजार से होते हुए नगर पालिका चौक से आगे आशीष अस्पताल या गांधी चौक तरफ जा सकेंगे। दोपहर लगभग 12 बजे से शाम 5 बजे तक सुनका चौक से चौपाटी तिराहे की ओर आने- वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान सुनका चौक से बाहरी रोड हुए यातायात सुचारू रहेगा। दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मुशरान पार्क से पुत्री शाला, सिंहपुर चौराहा होते हुए सुभाष चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान मुशरान पार्क से पुलिस लाइन होते हुए, सांकल तिराहा, इतबारा बाजार, सुभाष चौक की ओर वाहनों के लिए मार्ग सुचारू रहेगा।

      पुलिस प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर 9977080404 एवं कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 7587646110 पर जानकारी दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here