कलेक्टर एवं एसपी द्वारा एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण।
नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन- 2019 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मकसद से जिले में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह जिले के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष रूप से भ्रमण कर रहे हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने मंगलवार को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायसेन जिले के समीपवर्ती झिकौली चैक पोस्ट व कौड़िया नाका और नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरीनाका चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेटिक सर्विलेंस टीम- एसएसटी चैक पोस्ट पर तैनात अमले को सजग रहने, लगातार सघन चैकिंग करते रहने के संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि चैक पोस्ट पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई हो। एसडीएम एसएसटी की मॉनीटरिंग करें। चैक पोस्ट का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया जावे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एसएसटी के वीडियोग्राफर द्वारा की गई रिकार्डिंग का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रिकार्डिंग में तिथि एवं समय का सही- सही अंकन सुनिश्चित किया जावे। रिकार्डिंग अच्छे से की जाये। उन्होंने चैक पोस्ट प्रभारियों से की जा रही चैकिंग के बारे में जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने चैक पोस्ट के रजिस्टर में की गई प्रविष्टियों का अवलोकन किया और चौकस रहकर सजगता से कार्य करते रहने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोनम जैन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।