आचार सहिंता का लाभ उठा रही पुलिस
जिला कोरिया बैकुण्ठपुर- लोकसभा चुनाव में लगे आदर्श आचार सहिंता का पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर लाभ उठाया जा रहा है, देखा गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा थाने व शहर से दूर जंगलों में बैरीकेड लगाकर चुनाव के आड़ में भोली भाली जनता से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है, जानकार सूत्रांे द्वारा पता चला है कि एक व्यापारी व्यक्ति अपने व्यापार के लिए बिलासपुर से कुछ सामान ला हरा था उस वक्त लगभग रात के 11 बज रहे थे तभी रतनपुर के आस पास के जंगल में थाना खड़गवां कोरिया के पुलिस कर्मियों द्वारा चेंकिग की जा रही थी, पुलिस कर्मियों द्वारा उस व्यापारी व्यक्ति को रोककर उसका सामान रख लिया गया और 5000 रू. की मांग की गई, उस व्यक्ति के पास पैसे नहीं थे इस वजह से उसने पैसे नहीं दिए और पुलिस वालों के पास से किसी प्रकार वह व्यक्ति अपना समान व अपना पिछा छुड़ा पाया, यह घटना पुलिस विभाग के लिए बड़े ही शर्मनाक है, पुलिस वालों की ऐसी ही हरकतों से जनता का विश्वास पुलिस से टुट चुका है, पुलिस शासन व पुलिस प्रशासन ऐसे हरकतों पर विशेष ध्यान दे।