नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लोगों को जल का महत्व बताने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को जल का महत्व बताने के साथ- साथ अभियान से जुड़ने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा है। दीवार लेखन, संगोष्ठी, प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के नेतृत्व में सामुदायिक सहभागिता से मुंगवानी सेक्टर के ग्राम बचई, चीलाचौन खुर्द व मुरलीपौंड़ी में दीवार लेखन का कार्य किया गया।