सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य स्थलों पर ब्रह्मध्वज की होगी स्थापना
सम्राट विक्रमादित्य नाट्य का मंचन की होगी प्रस्तुति
नरसिंहपुर : राज्य शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालय में सूर्य उपासना कार्यक्रम का आयोजन देव श्री नरसिंह मंदिर परिसर नरसिंहपुर में 30 मार्च को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च को प्रात: 10 बजे किया जायेगा। प्रस्तुति दल एवं अतिथियों द्वारा मंच पर ब्रह्मध्वज का वंदन किया जायेगा। इसके बाद जिला प्रशासन के उद्घोषक द्वारा विक्रम संवत की भूमिका, नाट्य प्रस्तुति “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन होगा और इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन होगा। सम्राट विक्रमादित्य नाट्य का मंचन की प्रस्तुति श्री प्रवीण नामदेव के निर्देशन में ऋतुरंग शाला नरसिंहपुर द्वारा दी जायेगी। सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य स्थलों पर ब्रह्मध्वज की स्थापना की जायेगी।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत श्री राजेश तिवारी को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके व्यौहार व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरसिंहपुर श्री नीलम चौहान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। नोडल अधिकारी श्री तिवारी का मोबाइल नंबर- 9826845956 है।
आयोजन स्थल पर मंच, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था तथा कला दलों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जायेगी। आयोजन के समुचित प्रचार- प्रसार के लिए भारत का नववर्ष विक्रम संवत पुस्तिका एवं जिले के प्रमुख मंदिरों व शासकीय भवनों पर स्थापित करवाने के लिए कहा गया है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन नरसिंहपुर के सहयोग से किया जावेगा।