जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों के लिए पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर उनको स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर पीएम जनमन योजना अंतर्गत बगीचा विकासखंड मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूरी पर विशेष पिछड़ी जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा समुदाय के लिए सेक्टर चम्पा के उप स्वास्थ्य केंद्र खाखरा के अंतर्गत ग्राम अमटपानी के हर्राढोढा में विशेष टीकाकरण सत्र तथा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य अमला द्वारा पहाड़ी कोरवा बसाहट हर्राढोंढा में घर घर सर्वे कर 82 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान टिके से वंचित बच्चों को टीकाकृत किया गया। सर्वे के दौरान 4 बच्चों का टीकाकरण, एक महिला का आयुष्मान कार्ड बनाने के अलावा 24 मरीजों का जांच और उपचार किया गया। उक्त कार्य बगीचा बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा की निगरानी में आरएमए श्री दिनेश कवंर , सुपरवाइजर श्री अक्तिराम कहरा , सीएचओ श्रीमती भानुवती राठिया एवं. निधि टोप्पो तथा एएनएम नमिता और बीपीएम श्री सूर्य गुप्ता के द्वारा किया गया।