Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने किया शासकीय कन्या शाला...

नरसिंहपुर/MP : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने किया शासकीय कन्या शाला गाडरवारा का दौरा………….

14
0

नरसिंहपुर : प्रदेश स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शासकीय कन्या शाला गाडरवारा का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय को स्वीकृत भवन के निर्माण स्थल का भी मुआयना किया। मंत्री श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर को निर्देशित किया कि वे शासकीय कन्या स्कूल में भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पास में स्थित टाउन स्कूल के प्रांगण में नया भवन बनायें। स्कूल प्राचार्य श्री सुशील शर्मा ने मंत्री को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार छात्राओं की दर्ज संख्या वाले स्कूल में छात्राओं के लिए पर्याप्त कमरे नहीं है। प्राचार्य ने टीन शेड की भी मांग की। इस पर मंत्री श्री सिंह ने उक्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

      भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा, राव संदीप सिंह, नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इन्दुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक, महेश अधरुज एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here