Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : 159 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी कक्षा 10 वीं व...

नरसिंहपुर/MP : 159 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें…………..

12
0

27 हजार 342 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कलेक्टर ने शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में दिये निर्देश

नरसिंहपुर :  जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में 159 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा 10 वीं के 15 हजार 47 एवं कक्षा 12 वीं में 12 हजार 295 सहित कुल 27 हजार 342 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित बैठक में दिये। कलेक्टर ने परीक्षा संचालन से सबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक को पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने निर्देशित किया, ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी उत्पन्न न हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो सकें। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।

      कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष परीक्षाओं का संचालन हो। सभी केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों को इसका अनुभव है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों के साथ शालीनता से बर्ताव हो। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनी रहे। परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री निर्धारित तिथियों में वितरित हो। परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण हो।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने बताया कि जिले में कक्षा 10 वीं के लिए 87 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 10 हजार 279 शासकीय स्कूलों, 4 हजार 474 अशासकीय स्कूलों और 294 स्वाध्यायी सहित कुल 15 हजार 47 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह कक्षा 12 वीं के लिए जिले में कुल 72 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 8 हजार 358 शासकीय स्कूलों, 3 हजार 435 अशासकीय स्कूलों और 502 स्वाध्यायी सहित कुल 12 हजार 295 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

      जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में जिन परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, उनमें एक अति संवेदनशील व दो संवेदनशील केन्द्र हैं। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर अति संवेदनशील और शासकीय उमावि सुआतला व शासकीय उमावि पलोहाबड़ा संवदेनशील केन्द्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here