जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जाएजा लिया। सर्वप्रथम कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाईन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सेल्फी बूथ में सेल्फी ली एवं मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। इसके पश्चात उन्होंने केंद्र की व्यवस्था की जाएजा लिया और मतदाताओं की किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने इसके बाद वशिष्ट कम्युनिटी हॉल और नवीन हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केद्र के समीप भीड़ इकट्ठा ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपन कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री ओंकार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।