नरसिंहपुर : जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2025- 26 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन राज्य सरकार की बेवसाइट www.mpsos.mponline.gov.in में निर्धारित शुल्क 200 रुपये पोर्टल पर अब 15 फरवरी तक भरे जायेंगे। पूर्व में यह तिथि 10 फरवरी नियत की गई थी, जिसे संशोधन कर अब 15 फरवरी तक बढ़ाई गई है।
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र/ छात्रायें अपने निकतम एमपी ऑनलाइन या कियोस्क सेंटर पर जाकर कक्षा 7 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र एवं आरक्षण श्रेणी एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तथा विकलांग श्रेणी के छात्र- छात्रायें अपनी श्रेणी से चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन का आधार जाति है, ध्यान पूर्वक दर्ज करायें। विद्यार्थी को आरक्षित श्रेणी से चयनित होने पर सक्षम अधिकारी का मूल प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। छात्र को पासपोर्ट साइज की कलर फोटो, जिसमें छात्र का नाम, खिचवाने की दिनांक अंकित होना चाहिये। परीक्षा का केन्द्र जिला स्तरीय विद्यालय होंगे तथा आवेदन संख्या अधिक होने पर परीक्षा केन्द्र विकासखंड स्तरीय विद्यालय बनाये जावेंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 8 मार्च को प्रात: 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जावेगी।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में पारंगत चयनित स्टाफ, हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन, पृथक- पृथक प्रयोगशालायें, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट व वर्चुअल क्लासेस, एनसीईआरटी पैटर्न पर पाठ्यक्रम, खेल, एनसीसी, स्काउट/ गाइड, नियमित कैरियर गाइडेंस, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, संगीत की पाठयेत्तर सुविधा, 100- 100 सीटर बालक एवं बालिका नि:शुल्क छात्रावास सुविधा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल, अध्ययन कर चुके विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत, शासन की समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रतिवर्ष राज्य मेरिट व जिला मेरिट में चयनित होते हैं।