नरसिंहपुर : जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय नि-क्षय अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोगों को संभावित रोगियों की जांच सुनिश्चित हो सके।
टीबी मुक्त भारत अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए गांव के टीबी के मरीज को फूड बास्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम देवरीकला, मुड़िया, बगासपुर सिहोरा सहित अन्य ग्रामों में वितरण किया गया। फूड बास्केट के माध्यम से चना, गुड़, आटा, मूंगफली, दाल आदि पोषक युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गई। साथ ही उन्हें निरंतर पूरी दवा खाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह पूर्ण रूप से ठीक हो सकें।