Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जिले में 3 जनवरी को शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये...

नरसिंहपुर : जिले में 3 जनवरी को शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये गये शिविरों में 5 हजार से अधिक आवेदन हुए स्वीकृत, लंबित आवेदनों का किया जा रहा निराकरण……………

9
0

नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भारत एवं राज्य सरकार की 34 हितग्राहीमूलक योजनायें, 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें शिविरों के माध्यम से हितलाभ प्रदाय किया जा रहा है। जिले के नरसिंहपुर, गाडरवारा, सालीचौका (बाबईकलां), गोटेगांव, करेली, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा व चीचली के शहरी क्षेत्रों में 3 जनवरी को कुल 142 शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 5 हजार 494 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 5 हजार 30 आवेदन स्वीकृत, 75 आवेदन अस्वीकृत और 389 आवेदन लंबित हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को नरसिंहपुर में 28 शिविरों के माध्यम से 745 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 619 आवेदन स्वीकृत, 6 आवेदन अस्वीकृत व 120 आवेदन लंबित हैं। गाडरवारा में आयोजित 24 शिविरों के माध्यम से एक हजार 284 आवेदनों में से एक हजार 229 आवेदन स्वीकृत, 2 आवेदन अस्वीकृत व 53 आवेदन लंबित हैं। गोटेगांव में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से 774 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 720 आवेदन स्वीकृत, 45 आवेदन अस्वीकृत व 6 आवेदन लंबित हैं। करेली में आयोजित 15 शिविरों शिविरों के माध्यम से कुल एक हजार 192 आवेदनों में से एक हजार 149 आवेदन स्वीकृत, 10 आवेदन अस्वीकृत व 33 आवेदन लंबित हैं। सांईखेड़ा में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 35 आवेदनों का निराकरण किया गया और 75 आवेदन लंबित हैं। सालीचौका (बाबईकलां) में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से कुल 359 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 311 आवेदन स्वीकृत, एक आवेदन अस्वीकृत व 47 आवेदन लंबित हैं।  तेंदूखेड़ा में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से कुल 468 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 411 आवेदन स्वीकृत, 5 आवेदन अस्वीकृत व 52 आवेदन लंबित हैं। इसी तरह चीचली में आयोजित 15 शिविरों में कुल 562 आवेदनों में से 556 आवेदन स्वीकृत, 3 आवेदन अस्वीकृत व 3 आवेदन लंबित हैं। लंबित आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here