जिले के जनपद व कॉलेज स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार पंजीयन शिविर/ प्लेसमेंट ड्राइव
नरसिंहपुर : एसआईएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अनुपपुर द्वारा सुरक्षा जवान/ सुपरवाईजर एवं सुरक्षा अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए जिले में विकासखंड स्तर पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जनपद पंचायत व कॉलेज स्तर पर 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रात: 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार पंजीयन शिविर/ प्लेस्मेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। उक्त पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, उम्र 19 से 35 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. से कम नहीं होना चाहिये और 56- 90 किग्रा वजन होना आवश्यक है। शेष शर्तें भर्ती अधिकारी एवं कम्पनी के मापदंड के अनुसार लागू होंगे।
सुरक्षा जवान/ सुपरवाईजर एवं सुरक्षा अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांवरपाठा, 10 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांईखेड़ा, 13 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चीचली, 15 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर, 16 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांईखेड़ा, 17 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज तेंदूखेड़ा, 20 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा, 21 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज गोटेगांव और 22 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेली में प्रात: 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और शासकीय पीजी कॉलेज तेंदूखेड़ा, गाडरवारा एवं गोटेगांव को जनपद पंचायत भवन/ कॉलेज स्तर पर रोजगार पंजीयन शिविर/ प्लेसमेंट ड्राइव के लिए प्रचार- प्रसार करने और उक्त भर्ती अधिकारी एवं बेरोजगार युवकों के लिए पेयजल व बैठने की व्यवस्था जनपद के सभाकक्ष व बैठक हॉल में सहयोग करने के लिए कहा है।