Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : 31 दिसम्बर को शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये गये 142...

नरसिंहपुर : 31 दिसम्बर को शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये गये 142 शिविरों में 3 हजार से अधिक आवेदन हुए स्वीकृत…………..

14
0

नरसिंहपुर, 31 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भारत एवं राज्य सरकार की 34 हितग्राहीमूलक योजनायें, 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें शिविरों के माध्यम से हितलाभ प्रदाय किया जा रहा है।

      इसी क्रम में 31 दिसम्बर को नरसिंहपुर, गाडरवारा, सालीचौका (बाबईकलां), गोटेगांव, करेली, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा व चीचली के शहरी क्षेत्रों में कुल 142 शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 3 हजार 487 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 3 हजार 153 आवेदन स्वीकृत और 312 आवेदन लंबित हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर को नरसिंहपुर में आयोजित 28 शिविरों के माध्यम से 576 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 547 आवेदन स्वीकृत, 5 आवेदन अस्वीकृत व 24 आवेदन लंबित हैं। गाडरवारा में 24 शिविर आयोजित किये गये, जिसमें 1007 आवेदनों में से 974 आवेदन स्वीकृत, 2 आवेदन अस्वीकृत व 31 आवेदन लंबित हैं। सालीचौका (बाबईकलां) में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से 279 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 175 आवेदन स्वीकृत व 104 आवेदन लंबित हैं। गोटेगांव में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से 159 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 151 आवेदन स्वीकृत, 4 आवेदन अस्वीकृत व 4 आवेदन लंबित हैं। करेली में 15 शिविर आयोजित किये गये, जिसमें 988 आवेदनों में से 963 आवेदन स्वीकृत, 5 आवेदन अस्वीकृत व 20 आवेदन लंबित हैं। तेंदूखेड़ा में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से 371 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 315 आवेदन स्वीकृत, 3 आवेदन अस्वीकृत व 53 आवेदन लंबित हैं। सांईखेड़ा में आयोजित 15 शिविरों के माध्यम से 53 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह चीचली में आयोजित 15 शिविरों में 54 आवेदनों में से 28 आवेदन स्वीकृत, 3 आवेदन अस्वीकृत व 23 आवेदन लंबित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here