Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : अनावेदक के साथ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संपादक की अनुपस्थिति...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : अनावेदक के साथ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संपादक की अनुपस्थिति में संपादक के घर के पीछे वाले हिस्से की जांच…………..

55
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में निस्तार एवं तालाब भूमि को लेकर सालों से शिकायत की जा रही है जिसमें दस्तावेजों में लिखा हुआ है कि, आपको तालाब में निस्तार करने का पूरा हक है फिर भी दस्तावजों को दर-किनार करते हुए तलाब व निस्तार की भूमि के दस्तावेजों को प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। जबकि आवेदक द्वारा आज कई सालों से पूछा जा रहा एवं निवेदन किया जा रहा है कि, निस्तार व तालाब की जगह को कृषि भूमि बताकर कैसे रजिस्ट्री कराया गया ? और किसके आदेश पर ? इस संबंध में कोरिया प्रशासन जानकारी देने में असमर्थ क्यों है ? और यहां तक देखा जाये कि, अनावेदक की तरफ प्रशासन का झुकाव व दबाव क्यों ? जबकि पूर्व से ही आवेदक के घर का पानी का पूरा निस्तार तालाब में ही है। एवं उसी दरवाजे से आवेदक का आना-जाना है तो निस्तार को लेकर अनावेदक द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। यह फोटो दर्शा रहा है कि, प्रशासन के लोग आज दिनांक 31/12/2024 को जांच करने आये है। मौके पर आवेदक की अनुपस्थिति में अनावेदक व अनावेदक के साथियों द्वारा हस्ताक्षर कराया गया है जो कि यह दर्शाता है कि, अनावेदक से प्रशासन दबा हुआ है।

अब देखना यह है कि, प्रशासन के अधिकारी का झुकाव पूर्व रिकाॅर्ड के हिसाब से तालाब का होगा या फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्री कृषि भूमि के आधार पर होगा ? मौके पर अधिकारियों ने पटवारी, आर.आई ने क्या देखा ? जो कि देखने केपश्चात भी कोरिया के अधिकारी न्याय देंगे या अनावेदक का साथ देंगे ? इसकी विस्तार से जानकारी आगे दी जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here