Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के मुख्य एवं ताजा समाचार……………..

जशपुर जिले के मुख्य एवं ताजा समाचार……………..

14
0
पत्थलगांव में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में सेक्टर के सभी अधिकारियों को  एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

जशपुरनगर 31 दिसंबर 24/ पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी की उपस्थिति में विगत दिवस तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा, अति तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह, जनपद सीईओ श्री वी के राठौर की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु सभी सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।


जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राठिया, श्री पाटले और श्री शशि मार्कण्डेय द्वारा सभी को चुनाव की पूर्व की तैयारी और चुनाव की बारीकियां,लोक आम निर्वाचन से स्थानीय चुनाव के अंतर को बताया गया साथ ही सभी को चुनाव के दौरान अधिकारियों को शासन द्वारा अपेक्षित आदर्श आचरण संहिता का पालन करने निर्देशित किया गया।

फरसाबहार विकासखंड   ग्राम बाबु साजबहार में बच्चों का जन्म प्रमाण बनवाने के लिए लगाया गया शिविर

जशपुरनगर 31 दिसंबर 24/ जिला प्रशासन के अंतर्गत फरसाबहार विकासखंड ग्राम बाबु साजबहार में बच्चों का जन्म प्रमाण,आय जाति निवास, बनाने के लिए शिविर लगाया है। पालकों को अपने बच्चों का अनिवार्य रूप से जन्म प्रमाण बनवाने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और बीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने विकास खंड में शिविर लगाकर जिन बच्चों का जन्म प्रमाण नहीं बना है। उनका शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा है। इस अवसर पर गांव के स्कूल के प्रधान पाठक,सरपंच, सचिव, पटवारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

लखपति दीदी बन रूणा अपने गांव की महिलाओं को भी कर रही है प्रेरित
बिहान से जुड़कर व मुद्रा लोन के माध्यम से डेयरी का खड़ा किया व्यवसाय
जशपुरनगर, 31 दिसंबर 2024/ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इससे जुड़कर महिलाएं न केवल अपने परिवार की सहारा बन रही है बल्कि अपने ग्राम में एक रोल मॉडल बनकर अन्य लोगों को रास्ता भी दिखा रही हैं। ऐसी ही बगीचा ब्लॉक की ग्राम झिक्की की रहने वाली श्रीमती रूणा गुप्ता आज बिहान योजना से जुड़कर और मुद्रा लोन के माध्यम से अपना व्यवसाय खड़ाकर लखपति दीदी बन गई हैं। सामान्य परिवार से आने वाली श्रीमती रूणा का सपना था की वह भी अपने पैरो मे खड़ा होकर अपने परिवार का सहारा बने।  अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह बिहान योजना के तहत साई स्वसहायता समूह से जुड़ी।
   समूह से जुड़ने के बाद बैंक लिकेज के माध्यम से अलग-अगल वर्षों में अब तक उनके समूह को 4.50 लाख रूपए मिला। इस पैसे से श्रीमती रूणा ने डेयरी व्यवसाय का काम शुरू किया। उन्होंने अपने लिए दो साहीवाल व एक एच.एफ. नस्ल की गाय खरीदी और दूध के व्यवसाय के साथ दही और पनीर बना के विक्रय करने लगी। समय के साथ उन्हें इस काम में मुनाफा होने लगा और उन्होंने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की ठानी। इसके बाद श्रीमती रूणा ने मुद्रा लोन के माध्यम से एक लाख रूपए का लोन लिया। उस पैसे से उन्होंने एच.एफ नस्ल की एक गाय खरीदी। आज श्रीमती रूणा के पास 4 गायें हैं। आज वर्तमान में 2 गाय से दिन भर में लगभग 22 लीटर दूध का उत्पादन हो जाता है। दूध के अलावा दही और पनीर बना कर भी विक्रय से उन्हें हर माह लगभग 24 हजार की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया की इस पैसे से गायों के चारा, देखभाल और लोन चुकाने के बाद भी उन्हें हर माह लगभग 9 हजार से अधिक का शुद्ध मुनाफा हो जाता है।
   श्रीमती रूणा गुप्ता को गाय पालन और दूध के व्यवसाय से मिले अनुभवों का फायदा अन्य कामों में भी मिलने लगा है। आज वह पशु क्रेडिट के रूप में अपने ग्राम में बीमार गायों के देखभाल, इलाज और टीकाकरण का भी कार्य कर रही है। इससे उन्हें हर माह लगभग 2 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है। इस तरह वह हर माह लगभग 11 हजार रूपए कमा लेती है। उन्होंने बताया की इस पैसे का उपयोग वह अपने बच्चों के लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई में कर रही है। इसके साथ ही वह खेती का भी काम कर रही है। आज वह खुश होकर बताती है कि समूह से जुड़ने के बाद उन्हें रोजगार मिला है। वह और भी महिलाओं को प्रेरित कर रही है। श्रीमती रूणा को महतारी वदंन योजना का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा मिली मदद से आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है।
लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर करें अनुशासनात्मक कार्यवाही – जिला पंचायत सीईओ
जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का हुआ आयोजन

 जशपुरनगर, 31 दिसम्बर 2024/ जिला के समस्त कार्यों की समीक्षा हेतु साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा कर गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन द्वारा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के साथ विद्युत संबंधित आवेदनों पर  कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनियमित बिजली बिल आने के मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों को समय सीमा के भीतर निराकृत करने के उन्होंने निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने को कहा। बैठक में उन्होंने 15 साल से पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु तीव्र गति से कार्य करते हुए नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने 01 वर्ष से अधिक अवधि से कार्य पर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 03 वर्ष से अधिक अवधि से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए विद्युत, शिक्षा, पीएम आवास, स्वास्थ्य, केसीसी आदि के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, कुनकुरी एसडीएम नंदजी पण्डेय, बगीचा एसडीएम ऋतुराज बिसेन, फरसाबहार एसडीएम आरएस लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हरिओम द्विवेदी सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

निर्माण एजेंसियों हेतु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
लंबित निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिए गए निर्देश

      जशपुरनगर, 31 दिसम्बर 2024/ जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रगतिगत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से विभागवार उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों में भूअर्जन संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व अधिकारियों से समन्वय द्वारा कार्य करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी लंबित कार्यों को समय सीमा में भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदिम कल्याण विभाग के लंबित कार्यों का विवेचन करते हुए उनके कार्यों में प्रगति लाने को कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनमन पत्रिका का कन्या महाविद्यालय के छात्रों को किया गया वितरण
पत्रिका में शामिल  शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में है मददगार

जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2024/ जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन का वितरण राजा विजय भूषण देव कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को  किया गया


पत्रिका पाकर छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पत्रिका का अध्ययन सभी छात्रों के लिए लाभप्रद है। पत्रिका में ग्रामीणों, किसानों, सहित बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी शामिल है। पत्रिकाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी भी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here