नरसिंहपुर : मप्र जनअभियान परिषद की समृद्धि योजनांर्गत पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल की विशेष मौजूदगी में दो दिवसीय प्रशिक्षण आवासीय सुविजिता होटल नरसिंहपुर में शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के ग्राम विकास प्रमुख श्री श्याम वनवाले भी मौजूद थे। अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
पूर्व राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि वर्तमान कृषि रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के ज्यादा उपयोग करने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके लिए किसानों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने बताया की पूर्व में किसान, कृषि एवं ग्राम वेदांत के सिद्धांत पर कार्य करते थे। वर्तमान विसंगति का कारण उस सिद्धांत के विमुख होना है। उन्होंने बताया कि लाभ या व्यापार के साथ परोपकार नहीं हो सकता है। पहले कृषि लाभ का धंधा नहीं थी, इसलिए परोपकार के कार्य होते थे वर्तमान में इसकी कमी आई है।
जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने परिषद की संरचना, विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं और नवांकुर संस्थाओं की वार्षिक कार्ययोजना को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और अंतिम व षष्ठम सत्र में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।