सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर
पत्थलगांव के घोघरा, मधुबन, बटुराबहार और खजरीधाप में हुए विभिन्न कार्यक्रम
कार्यक्रम में पौधा रोपण, स्वच्छता पखवाड़ा, महतारी वंदना योजना की हितग्राहियों और स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान,
जशपुरनगर : सुशासन सप्ताह का आयोजन कर जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शासन द्वारा किए गए कार्याे और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है साथ ही लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पत्थलगांव विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों व ग्रामों में महतारी वंदन हितग्राहियों का सम्मान, सुशासन दिवस, पौधेरोपण, स्वच्छता दीदियो का सम्मान और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें ग्राम घोघरा में महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार खजरीधाप में सुशासन दिवस पर स्वच्छता और पौधेरोपण, मधुबन में स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता दीदियो का सम्मान तथा ग्राम पंचायत बटुराबहार में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
जशपुर के गम्हरिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंड में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। इसी कढ़ी में जशपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गम्हरिया में आज सेग्रीकेशन शेड परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता दीदी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव एवं ग्रामीणों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री लोकहित भगत स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मदन प्रेमी ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू और जनपद के समस्त कर्मचारी ने अपनी सहभागिता दी। और गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश दिया। साथ ही साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता दीदी एवं ग्रामीणों को को प्रेरित भी किया गया कि कचरा को इधर उधर न फेंके स्वच्छता दीदी को ही दे जिससे हमारा गांव साफ सुंदर एवं स्वच्छ बना रहे।
शब्दमुण्डा, पोरतेंगा और मनोरा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
शिविर में आयुर्वेद पद्धति एवं होम्योपैथी पद्धति से मरीजों का ईलाज और निःशुल्क दवाई दी गई
नवम्बर माह में 13 हजार से अधिक रोगियों का उपचार किया गया
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुसार जिले में पंचकर्म क्रिया के द्वारा रोगियों को ईलाज करके निःशुल्क औषधि वितरण किया जा रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए जिले में आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुषविंग, थेरेपी सेंटर, आयुर्वेद, होम्योपैथी औषधालय, सी.एच.सी., पी.एच.सी. में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी संस्था संचालित की जा रही है। साथ ही जिले में संचालित 07 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कुल 1960 हितग्राहियों को योगाभ्यास कराया गया।
आयुष विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत माह नवम्बर 2024 में कुल 13920 रोगियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया है। साथ ही पंचकर्म क्रिया में नाड़ी स्वेद, सर्वांग स्वेद, नस्य एवं शिरो धारा के द्वारा 614 रोगियों की चिकित्सा की गई, विभाग द्वारा मुख्य रूप से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, गृध्रसी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण कास रोग एवं उदर रोग की सफलता पूर्वक चिकित्सा की गई। हाट-बाजार के 3027 रोगी एवं सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से 1877 रोगियों की चिकित्सा की गई। इसके साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से पाम्पलेट द्वारा भी लोगो को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु सफलता पूर्वक जागरूक किया जा रहा है।
विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड कांसाबेल के बाजारडांड़ शब्दमुण्डा में विगत दिवस 09 दिसम्बर को निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर कर कुल 430 हितग्राही को लाभान्वित किया गया है। जिसमें पुरूष 159, महिला 138, बालक 62 एवं बालिका 71 का ईलाज कर निःशुल्क कर औषधि प्रदान की गई तथा विकासखण्ड जशपुर अन्तर्गत बाजारडांड़ पोरतेंगा में 12 दिसम्बर 2024 को निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर कर कुल 490 हितग्राही जिसमें पुरूष 241 महिला 183 बालक 35 बालिका 31 का ईलाज कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई एवं विकासखण्ड मनोरा अन्तर्गत बाजारडांड़ मनोरा में 13 दिसम्बर 2024 को निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर कर कुल 434 हितग्राही जिसमें पुरूष 130 महिला 150 बालक 97 बालिका 57 का ईलाज कर निःषुल्क औषधि प्रदान कर जनसामान्य को लाभ दिया गया।
जशपुर जिले में नगरीय निकायों के चुनावों के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को सम्पन्न
नगर पालिका परिषद जशपुर और नगर पंचायत पत्थलगांव, कुनकुरी, कोतबा और बगीचा में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव हेतु हुआ वार्ड आरक्षण
जशपुरनगर : जशपुर जिले में नगर पालिका परिषद जशपुर, नगर पंचायत कुनकुरी, नगर पंचायत कोतबा, नगर पंचायत बगीचा एवं नगर पंचायत पत्थलगांव में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु विहित प्राधिकारी कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जनसामान्य की उपस्थिति में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में 19 दिसंबर को सम्पन्न हुआ।
इस वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में कुल 20 वार्ड में से अनारक्षित मुक्त वार्ड 2,3,5,13,9,10,19 और अनारक्षित महिला वार्ड 8,20,11 है। अनुसूचित जनजाति मुक्त 01,07,15,16,17 और अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 4,12,14 है। अनुसूचित जाति मुक्त वार्ड 18 और अनुसूचित जाति महिला वार्ड 06 है।
इसी तरह बगीचा में कुल 15 वार्ड में से अनारक्षित वार्ड 01,04,07,08,10 और अनारक्षित महिला वार्ड 02,06,12 है। अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड 05,11,13,15 और अनुसूचित जाति महिला वार्ड 03,09 है। अनुसूचित जाति मुक्त वार्ड 14 है।
कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वार्ड में से अनारक्षित मुक्त वार्ड 07,09,12,13,15 और अनारक्षित महिला वार्ड 03,04,05 है। अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड 01,06,11 और अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 02,08 है। अनुसूचित जाति मुक्त वार्ड 14 और अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त वार्ड 10 है।
पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वार्ड में से अनारक्षित मुक्त वार्ड 04,05,09,12,13,14 और अनारक्षित महिला वार्ड 10,11 है। अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड 01,06,08 और अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 03,07 है। अनुसूचित जाति मुक्त वार्ड 02 और अनुसूचित जाति महिला वार्ड 15 है।
नगर पंचायत कोतबा क्षेत्र में कुल 15 वार्ड में से अनारक्षित वार्ड मुक्त 02,05,08,09,14 और अनारक्षित महिला वार्ड 06,11 है। अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड 01,03,07,15 और अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 04,12 है। अनुसूचित जाति मुक्त वार्ड 10 और अनुसूचित जाति महिला वार्ड 13 है।
महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को किया गया सम्मानित
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देश में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरडीह में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत दुर्गा पार,मैनी, विमड़ा,पेटा ग्राम पंचायत में महतारी वंदन सम्मान समारोह कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थे।
बगीचा एसडीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन वेतन काटने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश विगत दिवस 19 दिसंबर 24 को तहसील बगीचा के सभी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक हेतु तहसील कार्यालय बगीचा में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें श्री दाता राम पैंकरा प.ह.न. 21 बिमड़ा ,28 कुरडेग, आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु/40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया,40 बच्छरांव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उपरोक्त हल्का,ग्राम के कलेक्टर टी.एल., सी.एम. टी.एल., कलेक्टर जनदर्शन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, जमानत सत्यापन, ई-कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, स्वामित्व योजना प्रगति, सीमांकन आदि के संबंध में समीक्षा नहीं हो सका।
अतः श्री दाता राम पैंकरा बिमड़ा ,कुरडेग आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु ,40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया ,40 बच्छरांव का 01 दिन (एक दिन) का वेतन रोके जाने हेतु आदेशित किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जिले के कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का किया गया सम्मान
जनपद पंचायत जशपुर में किसानों के लिए कृषि संगोष्ठी ,किसान मेला और प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए किसान मेला और कृषि संगोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान किया गया।
इनमें किसान हीरा लाल भगत चौली टांगर, टोली रामेश्वर सिंह मोराडीह संजीत राम आरा , राजकुमार भगत सालेकेट दिलीप भगत खुटीटोली लालजीत राम, खुटीटोली, वियता राम किनकेल शामिल हैं।
संगोष्ठी में उपसंचालक कृषि श्री एम. आर. भगत के द्वारा विशेष रूप से कृषकों को जैविक खेती एवं परंपरागत कृषि को बढावा देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी जशपुर श्री अजीत सोनवानी, सहकारी निरीक्षक मानदेव राम निकुंज एवं कृषि व सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।