जिले की नगरीय निकायों में लगाये गये 58 शिविर
नरसिंहपुर : प्रशासन गाँव की ओर के अन्तर्गत जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले की नगरीय निकायों में शिविर लगाये जा रहे हैं।
नगरीय निकायों में 20 दिसम्बर को कुल 58 शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से एक हजार 307 आवेदन आये, जिसमें एक हजार 76 आवेदन स्वीकृत, 11 आवेदन अस्वीकृत और 220 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। यह अभियान जिले में 26 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर को नरसिंहपुर के शहरी क्षेत्र में 11 स्थानों पर शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 138 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत एवं 2 आवेदन अस्वीकृत किये गये और 34 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। गाडरवारा के शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 392 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 350 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत, दो आवेदन अस्वीकृत और 40 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह गोटेगांव के शहरी क्षेत्र में 8 स्थानों पर शिविर लगाये गये। इन शिविरों के माध्यम से कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 43 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत एवं एक आवेदन अस्वीकृत व 3 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
करेली के शहरी क्षेत्र में 8 स्थानों में आयोजित शिविरों में कुल 378 आवेदन प्राप्त, 368 स्वीकृत, एक अस्वीकृत व 9 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। सालीचौका- बाबईकला के शहरी क्षेत्र में 7 स्थानों में आयोजित शिविरों में कुल 187 आवेदन प्राप्त, 80 स्वीकृत और 107 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। तेंदूखेड़ा के शहरी क्षेत्र में 6 स्थानों में आयोजित शिविरों में कुल 106 आवेदन प्राप्त, 94 स्वीकृत, 2 अस्वीकृत व 10 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। चीचली के शहरी क्षेत्र में 4 स्थानों में आयोजित शिविरों में कुल 23 आवेदन प्राप्त, 3 स्वीकृत, 3 अस्वीकृत व 17 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा संबंधी करेंगे संवाद
विद्यार्थी 14 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
नरसिंहपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष आठवीं बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से परीक्षा संबंधी संवाद करेंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश से 82 विद्यार्थियों, 10 शिक्षकों तथा 10 अभिभावकों को अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षक एवं अभिभावकों के लिए पृथक- पृथक बहुविकल्पीय प्रश्न निर्धारित हैं।
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने जिले के समस्त प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक https://innovateindia.mygov.in/hi/ppc-2025 लिंक पर जाकर पंजीयन करायें। पंजीयन करते समय अपने मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर ओटीपी दर्ज करना होगा। सभी प्राचार्य तथा शिक्षक 5 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर वेबसाइट पर सबमिट करें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिक्षक को https:/ innovateindia.mygov.in/hi/ppc-2025 लिंक पर जाकर 5 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर क्लिक करने होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी को https://innovateindia.mygov.in/hi/ppc- 2025/ लिंक पर जाकर आवश्यक जानकारी भरकर एवं प्रश्न पूछकर सबमिट करना है। जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट, ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है वे शिक्षक के माध्यम से भागीदारी विकल्प पर जाकर पीपीसी 2025 में भाग ले सकते हैं। एक शिक्षक लॉगिन के माध्यम से एक या एक से अधिक छात्रों की प्रविष्टियों का एक के बाद एक सही विवरण जमा कर सकते हैं। कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के अध्ययनरत् स्कूली विद्यार्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार अभिभावकों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://innovateindia.mygov.in/hi/ppc-2025/ लिंक पर जाकर 5 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर क्लिक करने होंगे। सभी भाग लेने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा और पीपीसी किट दी जायेगी।