Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : श्रीमती ललिता चौरसिया को लगातार मिल रही लाड़ली बहना योजना...

नरसिंहपुर : श्रीमती ललिता चौरसिया को लगातार मिल रही लाड़ली बहना योजना की राशि…………..

13
0

योजना की राशि बच्चों की पढ़ाई और घर के उपयोग में काम आती है

नरसिंहपुर :  बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर की श्रीमती ललिता चौरसिया को लगातार करीब एक साल तक लाड़ली बहना योजना की राशि हर माह नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। वे बताती हैं कि लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपये की राशि मिल रही है।

      श्रीमती चौरसिया कहती हैं कि जब से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है, तब से वे नियमित रूप से इस राशि को एकत्रित कर बैंक में ही रखती हैं। जब घर में किसी भी वस्तु और दिक्कत आती है, तब यह राशि बैंक से निकालकर घर के उपयोग में लाती हैं। लाड़ली बहना योजना की राशि से घर और परिवार चलाने में बहुत मददगार सिद्ध हो रही है। वे बताती हैं कि घर और परिवार के उपयोग के अलावा बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में भी खर्च करती हैं। श्रीमती चौरसिया कहती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा तीज- त्यौहारों के अवसर पर पूर्व में ही य‍ह राशि खाते में आ जाती है। इससे वे अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ त्यौहार हंसी- खुशी से मनाती हैं। मिल रही लाड़ली बहना योजना की राशि से श्रीमती चौरसिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं और लाड़ली बहना योजना की प्रशंसा करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here