Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जिले की 79 हायर सेकेंडरी विद्यालयों में हो रहा काउंसलिंग...

नरसिंहपुर : जिले की 79 हायर सेकेंडरी विद्यालयों में हो रहा काउंसलिंग मेले का आयोजन……………

16
0

नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत छात्र- छात्राओं के कैरियर के प्रति जागरूक करने और विभिन्न विधाओं में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिले की 79 हायर सेकेंरी विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया जा रहा है।

      जिला स्तरीय काउंसलिंग दल के सहायक एपीसी समग्र शिक्षा श्री दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि कैरियर काउं‍सलिंग मेले में जिला स्तरीय काउंसलर दल, मास्टर ट्रेनर एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी छात्र- छात्राओं को कैरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

      शाउमावि सिंहपुर बड़ा व वनवारी, झांसीघाट- खमरिया एवं इमलिया (कामती) और पीएमश्री शाउमावि करकबेल सहित जिले के सभी हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और कैरियर के कई विकल्प बताये जा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न विधाओं में छात्रों को उनकी रूची और क्षमताओं के आधार पर सही दिशा चुनने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही काउंसलर द्वारा छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एवं कैरियर का चयन किस प्रकार करें इस संदर्भ में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here