Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : समय सीमा की बैठक सम्पन्न……………

नरसिंहपुर : समय सीमा की बैठक सम्पन्न……………

19
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की जानकारी ली।

      बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का उद्देश्य सतत विकास, बुनियादी ढाँचे, आजीविका और सेवाओं तक पहुँच को बढ़ाकर जनजाति समुदायों का उत्थान करना है। कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के क्रम में यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने, विकास अंतराल को कम करने तथा भारत में जनजातियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में सहायता के माध्यम से कौशल विकास, उद्यमिता संवर्द्धन और उन्नत आजीविका (स्वरोज़गार) पर फोकस कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।इस अभियान के तहत 18 विभागों की 25 योजनायें शामिल है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि उक्त योजना की शतप्रतिशत संतृप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर रोज़गार सहायक एवं सचिव के माध्यम से जाँच कर ली जाये जिससे कि अभियान के शेष लक्ष्यों को चिन्हित कर उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सकें।पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी हर तीन दिन में करने के निर्देश दिये।

      बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम अन्तर्गत ज़िले के पात्र वनाधिकार पट्टाधारियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करवाना सुनिश्चित करवायें। इस कार्य में प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग ज़िला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सुनील मरकम को करने के लिए निर्देशित किया।

      बैठक में कलेक्टर ने जिले में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ- साथ स्थानीय अमले की ड्यूटी भी लगाई जाये। विसर्जन कुंड स्थलों पर समुचित साफ- सफाई, लाइट आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम विसर्जन कुंडों में ही हो।

      बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

      कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल एवं कुमार प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बाल एवं कुमार प्रतिषेध विनियमन अधिनियम 1986 संशोधित 2017 के अंतर्गत सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माणाधीन स्थलों पर निरीक्षण के दौरान बाल श्रम न हो रहा है, इसकी भी जांच की जावे। साथ ही कार्यरत श्रमिक महिलाओं के बच्चों को क्रेच की व्यवस्था या संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में भेजा जाना सुनिश्चित किया जावे। आगामी समय में गुड़ भट्टियों के लिए जारी आदेश के अंतर्गत बाल श्रम के उपबंधों का पालन सुनिश्चित किया जावे। इस दौरान समिति सदस्यगण मौजूद थे।

शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

नरसिंहपुर : राज्य शासन द्वारा महिला नेतृत्व आधारित विकास, महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का निरंतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कड़ी में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में 2 से 11 अक्टूबर तक “शक्ति अभिनंदन अभियान” आयोजित किया जा रहा है।

      उल्लेखनीय है कि 10 दिवसीय शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत विद्यालयों में महिला सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता, महिलाओं से संबंधित एक्ट/ अधिनियम एवं नवीन कानूनों पर चर्चा, महिला सुरक्षा जागरूकता रैली, बुजुर्ग महिलाओं (दादी-नानी) सम्मान, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सेफ्टी वॉक, सकारात्मक पुरुष भागीदारी पर चर्चा तथा सायबर सिक्योरिटी, सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर विद्यालय/महाविद्यालय में प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर में तीन वर्षिय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर

नरसिंहपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर में तीन वर्षीय डिप्लोमा में पहला इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, दूसरा कम्प्यूटर साइंस व तीसरा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चालू है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन पाठ्यक्रमों में 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण छात्र- छात्रायें अपने सभी दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होकर सीधा प्रवेश ले सकते हैं। आईटीआई उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण हो गये हैं, परंतु प्रवेश प्राप्त नहीं कर पाये वह भी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टेशन शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर के दूरभाष नंबर 07792- 236705 और मोबाइल नंबर 9425171640 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here