नरसिंहपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले के शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में “मद्य निषेध सप्ताह” मनाया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्योहार ने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, नशीली दवा व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराना है। नशा सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जनजागृति एवं चेतना निर्माण कर ग्राम, शहर व जिले को नशामुक्त बनाना है।
मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशे के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय स्कूलों में शपथ ग्रहण, निबंध लेखन, वाद- विवाद चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।
ईपीईएस शासकीय हाई स्कूल कुकलाह के विद्यार्थियों ने ग्राम के मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय में नशा मुक्ति के संबंध में चित्र बनाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताये। एकीकृत शासकीय हाईस्कूल रीछई में विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित रंगोली का आयोजन किया गया। इसी तरह शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सालीचौका, पीएमश्री शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा, समस्त स्टाफ व छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इन कार्यक्रमों की मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है।