Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासकीय स्कूलों में चलाया...

नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासकीय स्कूलों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान………….

20
0

नरसिंहपुर :  स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।

       इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा, ईपीईएस अमाडा , शासकीय हाईस्कूल नयाखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनारी, शासकीय हाईस्कूल ऊसरी, शासकीय हाईस्कूल कंजई और शासकीय हाईस्कूल नेगुआ सहित विभिन्न शासकीय स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किये गये। इस दौरान स्वच्छता की शपथ, स्कूल व परिसर की साफ- सफाई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 

58 जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 696 सदस्यों एवं अध्यक्षों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी

नरसिंहपुर :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के अनुमोदन पर बांयी तट मुख्य नहर की आरडी 63.420 से 135.500 किमी एवं समस्त वितरण प्रणाली के कमांड क्षेत्र में 58 जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 696 सदस्यों एवं अध्यक्षों के लए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।

      जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जल उपभोक्ता क्षेत्रों का अंकन कर मानचित्रों के साथ प्रदर्शन सोमवार 14 अक्टूबर को, आपत्तियों व सुझाव प्राप्ति की अंतिम तिथि मंगलवार 22 अक्टूबर, प्राप्त आपत्तियों पर विचार एवं उनका पुनरीक्षण तथा संशोधन कर प्रदर्शन बुधवार 25 अक्टूबर को होगा। भू- धारकों की सूची का प्रदर्शन सोमवार 4 नवम्बर 2024 को, भू- धारकों की सूची के विरूद्ध प्राप्त आपत्तियों पर विचार एवं संशोधन सोमवार 11 नवम्बर को, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का प्रदर्शन सोमवार 18 नवम्बर को होगा। नाम सम्मिलित करने का आवेदन, प्रविष्टि निकालने का आवेदन, नाम सम्मिलित करने पर आपत्ति का अंतिम मंगलवार 19 नवम्बर से मंगलवार 26 नवम्बर तक, निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन की सूचना शनिवार 30 नवम्बर, बकायादारों की सूची का प्रकाशन की सूचना सोमवार दो दिसम्बर 2024 को होगा। एक से अधिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में भू- धारक होने पर एक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भू- धारक द्वारा घोषणा मंगलवार 3 दिसम्बर से सोमवार 9 दिसम्ब 2024, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों की पहचान एवं पदावधि का निर्वाचन, वृहद एवं मध्यम सिंचाई प्रणाली मंगलवार 10 दिसम्बर 2024, संभागीय निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के निर्वाचन के संचालन के लिए सूचना का प्रकाशन गुरूवार 12 दिसम्बर को होगा। नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रथम सोमवार 16 दिसम्बर और नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि एवं प्राप्त निर्देशनों की सूची मंगलवार 24 दिसम्बर, नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्यता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार 26 दिसम्बर और अभ्यर्थियों से नाम वापसी की अंतिम तिथि मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 3 बजे और नाम वापसी सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाश एवं निर्विरोध निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार एक जनवरी 2025 को की जायेगी। मतदान शनिवार 11 जनवरी 2025 को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं मतगणना मतदान केन्द्र पर मतदान सम्पन्न होने के पश्चात की जायेगी। मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र रविवार 12 दिसम्बर को किया जायेगा। मंगलवार 14 जनवरी को अध्यक्ष पद के निर्वाचन के प्रायोजन के लिए मतदाता सूची एवं सूचना का जनपद पंचायत सूचना पटल पर प्रदर्शन एवं निर्वाचन सदस्यों को सूचना भेजा जायेगा। शुक्रवार 17 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम निर्देशन की प्राप्ति, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन की जांच, दोपहर एक बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नाम निर्देशन वापसी, दोपहर दो बजे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, निर्वाचन की दशा में मतदान अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक और मतदान के तत्काल बाद मतदान तथा परिणाम की घोषणा की जायेगी।

      इस संबंध में विस्तृत जानकारी निर्वाचन से संबंधित विस्तृत जानकारी अपने कमांड से संबंधित कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर संभाग क्रमांक दो गोटेगांव/ डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर एवं नहर संभाग क्रमांक एक करेली एवं संबंधित अनुविभागीय कार्यालयों में प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी वास्ते/ अधीक्षण यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर मंडल नरसिंहपुर श्री केएस ठाकुर ने दी है।

धान, ज्वार एवं बाजरा के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन 4 अक्टूबर तक

नरसिंहपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ उपार्जन वर्ष 2024- 25 में धान, ज्वार एवं बाजरा के समर्थन मूल्य में विक्रय के लिए किसान पंजीयन का कार्य 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।

      पंजीयन के लिए जिले में 57 सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त समस्त प्राइवेट सीएससी, एमपी ऑनलाईन, ग्राम पंचायतों से पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। कृषक स्वयं के मोबाईल में किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे, जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने से मुक्ति मिलेगी।

      एमपी ऑनलाईन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, निजी साइबर केफे भी शासन के निर्देशानुसार आवेदन कर पंजीयन का कार्य विधिवत फेलेक्स तथा निर्धारित पंजीयन शुल्क अधिकतम 50 रुपये की सूचना प्रदर्शित करते हुये, पंजीयन का कार्य कर सकेंगे।

      पंजीयन में किसी किसी तरह की समस्या के समाधान के लिये क्षेत्रीय सेवा सहकारी समिति, सहकारिता निरीक्षक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क किया जा सकेगा।

      समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले इच्छुक किसानों से जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर ने अपील की है कि अपने आधार से जुडे हुये बैंक खाते व समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित अपने मोबाईल किसान एप के माध्यम से अथवा उपरोक्त पंजीयन केन्द्रों से पंजीयन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

ग्राम भिलमाढाना व बड़ागांव में हुआ जनमन शिविरों का आयोजन

विभिन्न योजनाओं के 402 हितग्राही हुए लाभांवित

नरसिंहपुर :  प्रधानमंत्री पीवीटीजी मिशन के अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले के बाबई चीचली विकासखंड की ग्राम पंचायत भिलमाढाना के लिए ग्राम भिलमाढाना व मोहपानी के लिए बड़ागांव में कैंपों का आयोजन 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया गया। इन कैंपों के माध्यम से छूटे हुए पात्र लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिया गया।

       शिविर के माध्यम से 140 हितग्राहियों की समग्र ई- केवायसी व 53 हितग्राहियों के समग्र नवीन आईडी बनाये गये हैं। इसके अलावा 4 हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों के नवीन आधार कार्ड और 62 हितग्राहियों के आधार कार्ड को अपडेट किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत 95 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, 8 राशन कार्ड और 30 संबल पंजीयन बनाये गये हैं। इस तरह कुल 402 हितग्राही लाभांवित किया गया।

       ग्राम पंचायत भिलमाढाना में आयोजित कैम्प में 71 समग्र ई-केवायसी, 39 समग्र नवीन आईडी, 6 आधार कार्ड नवीन, 35 आधार अपडेट, 69 आयुष्मान कार्ड व 8 राशन कार्ड बनाये गये हैं। इस तरह कुल 228 हितग्राही लाभांवित हुए। ग्राम बड़ागांव में आयोजित कैम्प में 69 समग्र ई-केवायसी, 14 समग्र नवीन आईडी, 4 जाति प्रमाण पत्र, 4 आधार कार्ड नवीन, 25 आधार अपडेट, 26 आयुष्मान कार्ड व 30 संबल कार्ड बनाये गये हैं। इस तरह कुल 172 हितग्राही लाभांवित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here