Home एम.सी.बी. एमसीबी : स्वच्छ जल से समृद्धि की ओर: जल जीवन मिशन ने...

एमसीबी : स्वच्छ जल से समृद्धि की ओर: जल जीवन मिशन ने बैगा जनजातियों के जीवन को किया आसान……………

24
0

एमसीबी/01 अक्टूबर 2024/ भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया जल जीवन मिशन जिले के भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बसे बैगा आदिवासियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। अब तक पानी की कमी और अस्वच्छ जल से जूझ रहे इन क्षेत्रों के लिए एक राहत के रूप में सामने आया है। खासकर ग्राम देवगढ़ जो पहले जल संकट का सामना कर रहा था। अब जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल कनेक्शन से स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर रहा है।
ग्राम देवगढ़ में नल जल सुविधा पहुंचने से ग्रामीणों विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला है। पहले उन्हें पानी के लिए नदी और झिरिया पर निर्भर रहना पड़ता था, और गर्मी के मौसम में पानी की भारी कमी होती थी। अब नल से लगातार स्वच्छ जल मिलने के कारण न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है बल्कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता मिल रही है।

 


जल जीवन मिशन से बदल रही बैगा जनजाति की जिंदगी
बैगा जनजाति के ग्रामीणों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती। रामऔतार बैगा ने बताया कि नल कनेक्शन मिलने से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है। अब हमें पीने नहाने और कपड़े धोने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी उपलब्ध रहता है। पहले हमें इसके लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब जीवन सुखमय हो गया है। ग्राम की बुधनी बैगा ने कहा “अब हमें हमेशा स्वच्छ पानी मिलता है जिससे हम अपने अन्य कामों पर ध्यान दे पा रहे हैं। पहले पानी के लिए हमें घंटों का समय देना पड़ता था लेकिन अब यह समय खेती और अन्य कामों में लग पा रहा है।“

 


सरकार की प्रभावी योजना का ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त
ग्राम देवगढ़ के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। हर घर में नल से जल पहुँचाकर सरकार ने उनकी जिंदगी को सरल और सुरक्षित बनाया है। जल जीवन मिशन के तहत पहुंची यह सुविधा न केवल उनके स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार कर रही है, बल्कि उन्हें एक स्थिर और समृद्ध भविष्य की ओर भी अग्रसर कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here