इस दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य नरेन्द्र साहू, पार्षद संजीत सिंह, नगर निगम के सहायक अभियंता विजय बधावन, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मलिक व निगम के स्वच्छता सुपरवाइजर व अन्य मौजूद रहे।
एमसीबी/CG : महापौर ने मुक्तिधाम व बंद पड़े स्वर्ग पार्क के साफ-सफाई का निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण कराये जाने के दिये निर्देश…………..
एमसीबी : नगर पालिक निगम के महापौर रामनरेश राय ने गुरूवार को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोमनहिल स्थित मुक्तिधाम एवं बंद पड़े स्वर्ग पार्क के साफ-सफाई का निरीक्षण कर मुक्तिधाम व पार्क परिसर का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु निगम के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महापौर प्रतिदिन नगर की समुचित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने डोमनहिल के मुक्तिधाम व बंद पड़े स्वर्ग पार्क के कूड़ा-करकट, साफ-सफाई सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया और स्वयं स्थल पर खड़े होकर पूरे परिसर की सफाई कार्य कराये। महापौर रामनरेश राय ने बताया कि नगर की सफाई के साथ-साथ मुक्तिधाम व स्वर्ग पार्क परिसर भी साफ-सुथरा रहना स्वच्छता के प्रति अच्छा संदेश है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें, जिससे शहर को एक स्वच्छ व सुंदर चिरमिरी के रूप में हम विकसित कर सकें।