एमसीबी : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के लिए ग्रीष्म कालीन पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले के किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या होने पर अथवा ग्राम में हैंडपंप मरम्मत के लिए जिलेवार दिए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वहीं एमसीबी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी श्री मनमोहन सिंह (उप अभियंता) मो. नं. 7697909711, विकासखंड स्तर पर मनेन्द्रगढ़ एवं खडगवां नोडल अधिकारी श्री ए.एस. सिदार (सहायक अभियंता) मो. नं. 9407738220, भरतपुर विकासखंड नोडल अधिकारी श्री जयन्त कुमार चन्देल (सहायक अभियंता) मो. नं. 7869480644 को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही हैंडपंप तकनीशियन हेतु जिला स्तर पर एमसीबी के लिए श्री श्यामजीत (8770759545) को, मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के लिए श्री आर.एन. पटेल (8110992940), श्री सहेन्द्र (9131674941), वर्तिका तिर्की (9174113449), श्री जयकिशन उरांव (7879725843) एवं खडगवां विकासखंड के लिए श्री इविन तिर्की (7772034850), श्री अनिल कुमार (8770759545) और भरतपुर के लिए श्री पी.डी. मिंज (6232983312), श्री पिंटु कुमार (7691910585), श्री सुशील कुमार (9630005442), श्री परमेश्वर सिंह (7887224610), श्री दिनेश कुमार टेकाम (7999635822) को नियुक्त किया गया है।