जशपुरनगर : जिले में जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ की सहायता से चलाए जा रहे जय हो स्वयंसेवकों हेतु बुधवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा जिले में जय हो स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को जागरूक करने एवं सामाजिक उत्थान हेतु जय हो स्वयंसेवकों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, रैली आदि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को बाल विवाह, सिकलसेल, साइबर सुरक्षा, नोनी रक्षा रथ, सामुदायिक विकास में युवाओं का योगदान जैसे मुद्दों पर जानकारी देते हुए विषय विशेषज्ञों ने लोगों को जागरूक करने के लिए तरीकों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गयी। कार्यक्रम में जिले के 150 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। यूनिसेफ राज्य विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने कहा कि युवा शक्ति ना सिर्फ हमारा भविष्य है बल्कि हमारा वर्तमान भी है। इसलिए युवाओं की भागीदारी समाज के विकास में आवश्यक है और हमारे स्वयंसेवक समाज के विकास के अग्रदूत की तरह कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सोनी, यूनिसेफ राज्य विशेषज्ञ अभिषेक सिंह, यूनिसेफ राज्य सलाहकार अभिषेक त्रिपाठी, डीएसपी निमिसा पांडेय, जिला समन्वयक देवश सिंह एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से पैरालिसिस बीमारी से जूझ रहे मानकुवेर नाग को मिला व्हील चेयर
सीएम की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने व्हील चेयर प्रदान कर उनकी समस्या सुनी
मानकुवेर नाग और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा लोगों की मदद करने का सिलसिला सतत रूप से जारी है। इसी कड़ी में पैरालिसिस बीमारी से जूझ रही बगीचा तहसील के महादेवडांड टुकुपानी निवासी श्रीमती मानकुवेर नाग चलने-फिरने में असमर्थ थीं। उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर व्हील चेयर प्रदान की गई है।
पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित श्रीमती मानकुवेर नाग के परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचकर मदद के लिए आवेदन किया था। परिवार की इस अपील को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई की और सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी समस्या को सुना और व्हील चेयर का वितरण किया। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस सहायता से श्रीमती मानकुवेर नाग और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी देखी गई। व्हील चेयर मिलने से अब श्रीमती मानकुवेर नाग अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर पाएंगी। परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मदद से उनके जीवन में एक नई आशा और राहत आई है।
स्वच्छता ही सेवा-2024
बगीचा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश
जशपुरनगर : बगीचा जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत् सामुदायिक शौचालय के साथ ही अन्य जगहों की साफ-सफाई करके ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साफ-सफाई के उपरांत ग्रामीणों को बताया गया कि स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल कर समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दे सकते हैं।
कण्डोरा में जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई हेतु चलाया अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सार्वजनिक स्थलों में की जा रही सफाई
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कुनकुरी के ग्राम पंचायत कण्डोरा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सरपंच, पंचों एवं जनपद पंचायत कुनकुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलकांत श्रीवास एवं अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया। जिसके तहत स्कूल, सामुदायिक शौंचालय एवं अन्य स्थलों पर सफाई की गई। इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ लेते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्रामीण) 2024 अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया है। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य विषय ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। इस अभियान के तहत स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाना है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
80 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
जशपुरनगर : अपने खून से किसी को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके महत्व को समझाने एवं स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा मे आयोजित रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम के द्वारा सम्पूर्ण जाँच के उपरान्त 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया।