जशपुरनगर : आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मिल रहे पक्के छत ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान कर रही है।
इसी कड़ी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जशपुर नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी श्री कमलेश भगत के लिए पक्का मकान बनाना एक सपने की तरह था। कच्ची झोपड़ी में रहते हुए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती थी। बच्चों की पढ़ाई में भी यह बाधा बनती थी।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी। इस योजना के तहत श्री भगत को 2.26 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने अपनी बचत भी मिलाकर अपने सपनों का पक्का मकान बनाया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा बाई बताती हैं की पहले हम पहले कच्चे मकान में रहते थे, जिससे बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पक्का मकान से बच्चे अब आराम से पढ़ाई कर सकते हैं।
श्री कमलेश भगत ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं की अब हमारे पास एक सुरक्षित और स्थायी घर है।
प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 04 लाख की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। दुलदुला तहसील अंतर्गत ग्राम जुड़वाईन निवासी आशी एक्का का तालाब के पानी में डुबने से 25 मई 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके माता अलमा तिर्की हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में 01 जून से अब तक 936.3 मिमी वर्षा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 936.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 10 वर्षाे की तुलना में 01 जून से आज तक औसत वर्षा 956.3 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 0.8 मिमी वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 800.1 मिमी, मनोरा में 1312.0 मिमी, कुनकुरी में 1275.6 मिमी, दुलदुला में 882.8 मिमी, फरसाबहार में 578.5 मिमी, बगीचा में 1127.3 मिमी, कांसाबेल में 791.5 मिमी, पत्थलगॉव में 788.2 मिमी, सन्ना में 1125.0 मिमी एवं बागबहार में 681.7 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा मनोरा तहसील में दर्ज की गई है।
गंभीर रूप से बीमार मुन्नू बाई को तत्काल मिली मेडिकल सहायता
सीएम कैम्प कार्यालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया एम्बुलेंस
जशपुरनगर : उच्च रक्तचाप और सांस लेने में परेशनी से जूझ रही बुजुर्ग मुन्नू बाई को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता उपलब्ध कराकर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
मुन्नू बाई फरसाबहार ब्लाक के बनगांव की रहने वाली है। मरीज की बहु करमवती ने बताया कि गुरूवार की सुबह लगभग 5 बजे उनकी सास मुन्नू बाई की तबियत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त होने लगी। स्वजनों ने स्थानीय स्तर पर जांच कराया। जिसमे उनका बीपी बढ़ा हुआ था। स्वजनों ने बुजुर्ग महिला को तत्काल उपचार के लिए फरसाबहार के सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। यहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने मुन्नू बाई को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
सीएम कैम्प कार्यालय को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मरीज को जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए एम्बुलेंस और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। निर्देश पर एम्बुलेंस से मरीज उनके स्वजनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। इसके लिए मुन्नू बाई के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय और जिला प्रशासन का आभार जताया है।
गांव-गांव जाकर सुपोषण का मंत्र सिखा रहा पोषण रथ
टीकाकरण, एनीमिया उन्मूलन एवं महिलाओं एवं बच्चों के सम्पूर्ण पोषण हेतु दे रहे जानकारी
जशपुरनगर : जिले के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत संचालित वजन त्यौहार के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गांव गांव में पोषण रथ का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को पोषण रथ जशपुरनगर पहुंचा। जहां आंगनबाड़ी केंद्र गढ़ाटोली, डीपाटोली, तेलीटोली, चीरबगीचा एवं बघीमा में पहुंच पोषण रथ द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार, टीकाकरण, एनीमिया एवं उससे बचने के उपाय, आयरन फोलिक एसिड की गोली लेने, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के सम्पूर्ण देखभाल, डायरिया से बचने के उपाय इत्यादि के संबंध वीडियो महिलाओं एवं अन्य लोगों को दिखाया गया।
ज्ञात हो कि पोषण रथ लगातार गांव गांव घूमकर जागरूकता प्रसार कर रही है। जिसके तहत अब तक रथ पत्थलगांव, लुडेंग, बागबहार, तपकरा, फरसाबहार, दोकड़ा, कांसाबेल, कुनकुरी, केराडीह, दुलदुला, जशपुर, लोदाम में लोगों को जागरूक करने हेतु पहुंच चुकी है। 23 सितम्बर तक पोषण रथ मनोरा, आस्ता, सन्ना, बगीचा पहुंच कर लोगों को जागरूक करेगी।
उल्लेखनीय है कि जिसमें 12 से 23 सितम्बर तक चलने वाले वजन तिहार में बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही सामुदायिक जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। पोषण माह के तहत सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। पोषण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित किये जा रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को 0 से 6 साल के बच्चे, किशोरी बालिकाओं के खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने का आग्रह किया जा रहा है।