कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय/विदेशी छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप पोर्टल पर 27 अप्रैल 2025 तक शुरू की गई है।
यह छात्रवृत्ति योजना आदिवासी छात्रों को राष्ट्रीय और विदेशी शैक्षिक संस्थाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक छात्र इस पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 है और इस अवधि के भीतर सभी पात्र छात्रों को अपनी आवेदन प्रक्रिया समाप्त करनी होगी।