Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कलेक्टर रांकई में वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर पहुंची, जिले...

नरसिंहपुर : कलेक्टर रांकई में वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर पहुंची, जिले के 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ शिविर का आयोजन…………….

28
0

नरसिंहपुर : आयुष विभाग नरसिंहपुर द्वारा जिले में संचालित 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गुरूवार को वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर रांकई पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। यहां मौजूद वृद्धजनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का आयोजन का उद्देश्य आपके स्वास्थ्य की जांच कर उपचार के लिए नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। जिले में लगने वाले इन कैम्पों में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें।

      जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह ने बताया कि जिले के 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कठौतिया, रांकई, नयाखेड़ा, मुर्गाखेड़ा, बम्हनी, बिलहरा, झांसीघाट- खमरिया, हीरापुर- चीचली, गोटीटोरिया, झिकोली सिरसिरी, मुराछ, झामर, बचई व कमोद में नि:शुल्क विशेष जरवस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संचालन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए शिविर प्रभारी को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं शिविर से संबंधित समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे।

      शिविर में आयुष चिकित्सकों द्वारा अपने क्षेत्र के वृद्धजनों की स्वास्थ्य देखभाल एवं वृद्धावस्था जन्म बीमारियां जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, श्वास रोग, वात रोग, आमबात, संधिवात, पक्षाघात, मूत्र रोग, उदर रोग, तंत्रिका तंत्र रोग जैसे अनिद्रा, कंपबात, चर्म रोग, नेत्र रोग आदि रोगों की निशुल्क जांच एवं उपचार आयुष पद्धति से किया गया। सभी वृद्धजनों, पेंशनरों व जन समुदाय इन शिविरों में पहुंचकर चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।

      निरीक्षण के दौरान डॉ. सुरभि लोधी, ग्राम के उप सरपंच श्री फैयाज मालगुजार, डॉ. सुरेंद्र पटेल, आयुष विभाग का स्टाफ और ग्रामीणजन व वृद्धजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here