Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की अंतर विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न………………

नरसिंहपुर : विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की अंतर विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न………………

30
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की अंतर विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।

      बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के आयोजन का पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पात्र हितग्राहियों को चयनित कर उनकी पसंद के अनुसार परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता के अनुसार महिला एवं पुरूष नसंबदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्व में ठंड के मौसम किये जाते थे लेकिन अब यह महिला एवं पुरूष नसंबदी आपरेशन पूरे वर्ष किये जा रहे हैं। स्थाई एंव अस्थाई साधनों का उपयोग किये जाने के लिए हितग्राहियों को सेवा प्रदाय की जा रही है। परिवार नियोजन के विभिन्न‍ साधनों के साथ- साथ 10 वर्ष की कापरटी, 5 वर्ष की कापरटी, एमरजेंसी पिल्स, कापरटी, अंतरा, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोलियो की जानकारी दी। हितग्राही निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूकता पैदा करना है। विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान इस वर्ष का नारा है।

      बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, अंतर विभागीय अधिकारी एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एसएस ठाकुर, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम शाखा प्रभारी श्री रंजीत कुमार चौधरी मौजूद थे।

फरार अपराधियों की सूचना देने पर किया जाएगा पुरस्कृत

नरसिंहपुर : पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया‍ कि थाना करेली के अंतर्गत रेवानगर निवासी आरोपी भैयाराम पाली एवं अन्य आरोपियन 30 जून 2024 से घटना घटित कर लगातार फरार है। इनके विरूद्ध थाना करेली के अपराध क्रमांक 592/ 24 की धारा 363, 366, 372, 376 (2), 376 (3), भादवि पास्को एक्ट के मामले में फरार है।

      उक्त पराध में फरार आरोपी भैयाराम पाली निवासी रेवानगर एवं अन्य आरोपियन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने पुलिस रेग्यूलेशन की कंडिका के प्रावधानों के अंतर्गत जो कोई व्यक्ति इसकी सूचना देगा या फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाने में विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तारी करेगा उसे उद्घोषित राशि 5 हजार रुपये की से पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर का होगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07792- 232163 और पुलिस थाना करेली का दूरभाष नम्बर 07793- 270323 है।

      इसी तरह थाना गोटेगांव के अपराध क्रमांक 406/ 24 धारा 380, 34 भादवि के मामले में फरार आरोपी हैदर अली पिता अनवर अली उम्र 37 वर्ष निवासी सिया मस्जिद के पास अमन कॉलोनी भोपाल थाना निशादपुरा भोपाल घटना घटित कर 12 मई 2024 से लगातार फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया गया परंतु अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

      उक्त अपराध में फरार आरोपी हैदर अली पिता अनवर अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री अमित कुमार ने पुलिस रेग्यूलेशन की कंडिका के प्रावधानों के अंतर्गत जो कोई व्यक्ति इसकी सूचना देगा या फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाने में विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तारी करेगा उसे उद्घोषित राशि 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर का होगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07792- 232163 और पुलिस थाना गोटेगांव का दूरभाष नम्बर 07794- 282021 है।

स्थानीय परिवाद समिति के लिए आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर : महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण एवं प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 एवं नियम 1013 के क्रियान्वयन के तहत स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। समिति के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ये आवेदन पात्र अभ्यर्थी सादे कागज में विज्ञापन प्रकाशित होने के 10 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नरसिंहपुर में व्यक्तिगत या डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष/ सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी।

      अध्यक्ष पद के लिए सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध एवं महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिलायें, जो कम से कम पांच वर्ष का अनुभव रखती हों, आवेदन कर सकती हैं। दो सदस्य जिन्हें लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञता प्राप्त हो तथा इसमें समाज कार्य के क्षेत्र में कार्य सामाजिक कार्यकर्ता, जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विशिष्टत: कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की समस्या को दूर करने के लिए अनुकूल सामाजिक परिस्थितियों का मार्ग प्रशस्त करता है और ऐसा व्यक्ति जिसे श्रम रोजगार, सिविल या दांडिक विधि में अर्हता प्राप्त है, परंतु कम से कम एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या केन्द्र सरकार द्वारा समय- समय पर अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय की महिला होगी, में से कोई सम्मिलित हो सकेगा। जिले में विकासखंड तहसील, वार्ड अथवा नगर पालिका में कार्यरत महिलाओं में से एक सदस्य नामांकित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here