Home मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश में आयोजित RO /ARO पेपर लीक मामले का भोपाल कनेक्शन...

उत्तर प्रदेश में आयोजित RO /ARO पेपर लीक मामले का भोपाल कनेक्शन सामने आया………….

29
0

भोपाल : उत्तर प्रदेश में आयोजित RO /ARO पेपर लीक मामले का भोपाल कनेक्शन सामने आया है। पूरे मामले का STF ने खुलासा किया है। STF ने प्रयागराज से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने वाले इस गैंग में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, सुनील रघुवंशी के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके चार नौजवान भी थे। वहीं पूरे मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश घोटालों का सेंटर बन गया है। व्यापम से लेकर NEET तक घोटाले सामने आ रहे।

एसटीएफ की गिरफ्त में आए सुनील रघुवंशी ने पूछताछ में बताया कि, 10 लाख रुपए लेकर उसने पर्चा लीक किया था। प्रिंटिंग मशीन के पाट्स में खराबी बताकर एक पुर्जे को निकाला, जिसे रिपेयर कराने के लिए बाहर ले जाना था। पुर्जे को एक बॉक्स में रखा, इसी के साथ पेपर भी रखा लिया था।

यूपी एसटीएफ ने इस मामले में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एमपी से भोपाल निवासी सुनील रघुवंशी, बिहार का मधुबनी निवासी सुभाष प्रकाश, यूपी के प्रयागराज का रहने वाला विशाल दुबे, प्रयागराज निवासी संदीप पाण्डे, बिहार के गया का रहने वाला अमरजीत शर्मा और यूपी के बलिया का निवासी विवेक उपाध्याय शामिल हैं।

यूपी एसटीएफ के अनुसार पेपर 3 फरवरी को प्रिंटिंग प्रेस से बाहर लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजीव नयन मिश्रा, विशाल दुबे और सुभाष प्रकाश ने इस प्रश्र पत्र को आऊट कराने के लिए सुनील रघुवंशी को तैयार किया। सुनील ने ने प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड की।

अभ्यर्थियों को पेपर भोपाल में ही अपने सामने पढ़वाए जाने की शर्त रखी, जिस पर राजीव नयन मिश्रा, विशाल दुबे और सुभाष प्रकाश तैयार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here