Home बिलासपुर बिलासपुर : इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने...

बिलासपुर : इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार………….

37
0

बिलासपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का फायदा उठाते हुए युवक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्टाग्राम पर नाबालिग और आरोपी की दोस्ती हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और भगाकर ले गया था। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर नाबालिक को मंगला के दीनदयाल कॉलोनी से बरामद किया है।

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने 21 जून को थाना पहुंचकर बताया कि, उनकी 16 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला कि, किशोरी एक युवक से मोबाइल पर बातें करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने मंगला के दीनदयाल कालोनी में रहने वाले हरिओम जोशी (19) की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, युवक नाबालिग को अपने घर में रखा है। इस पर पुलिस की टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। किशोरी और युवक वहां पर मिल गए। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि, युवक से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया था। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here