Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, प्रथम सत्र में...

नरसिंहपुर : राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, प्रथम सत्र में 599 एवं द्वितीय सत्र में 629 परीक्षार्थी अनुपस्थित……………

21
0

नरसिंहपुर : मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2024 का आयोजन 23 जून को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की गई। यह परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में संपन्न हुई। सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर प्रथम सत्र में 2161 अभ्यर्थी में से 1562 उपस्थित व 599 अनुपस्थित और द्वितीय सत्र में 2161 अभ्यर्थी में से 1532 उपस्थित व 629 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

      प्रथम सत्र की परीक्षा में शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्र में 300 अभ्यर्थी में से 211 उपस्थित व 89 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय सत्र में 204 उपस्थित व 96 अनुपस्थित रहे। शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्र में प्रथम सत्र में 350 अभ्यर्थी में से 260 उपस्थित व 90 अनुपस्थित और द्वितीय सत्र में 350 अभ्यर्थी में से 256 उपस्थित व 94 अनुपस्थित रहे। शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्र में प्रथम सत्र में 450 अभ्यर्थी में से 330 उपस्थित व 120 अनुपस्थित और द्वितीय सत्र में 450 में से 322 उपस्थित व 128 अनुपस्थित रहे। शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्र में प्रथम चरण में 500 अभ्यर्थी में से 357 उपस्थित व 143 अनुपस्थित और द्वतीय सत्र में 500 अभ्यर्थी में से 352 उपस्थित व 148 अनुपस्थित रहे। शासकीय पीजी कालेज नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्र में प्रथम सत्र में 561 अभ्यर्थी में से 404 उपस्थित व 157 अनुपस्थित और द्वितीय सत्र में 561 अभ्यर्थी में से 398 उपस्थित व 163 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय पर्यवेक्षक, पर्यवेक्षकों, परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा आयोग के नियमानुसार विधिवत संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here