नरसिंहपुर, : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार की विशेष मौजूदगी में सेक्टर ऑफीसर, पुलिस सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिले के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसर उपस्थित थे। इसके उपरांत कलेक्टर श्रीमती पटले ने गोटेगांव जाकर सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की भी बैठक ली।
कलेक्टर श्री पटले ने उक्त बैठक में निर्देश दिये कि सेक्टर अधिकारी व पुलिस सेक्टर अधिकारी अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। सेक्टर अधिकारियों को प्रदत्त मतदान केन्द्रों की रूट चार्ट की जानकारी, एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक पहुंचने में लगने वाला समय एवं उसकी अनुमानित दूरी का आंकलन भी सेक्टर अधिकारी कर लें। मतदान केन्द्र तक पहुंचने वाले मार्ग के अलावा भी वैकल्पिक मार्ग की पहचान कर लें, जिससे कि मतदान केन्द्रों में सेक्टर अधिकारियों को पहुंचने में आसानी हो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता की घोषणा किये जाने के बाद 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि मतदाता पर किसी भी प्रकार के अनुचित प्रभाव या बल का भय दिखाकर या उपयोग कर उसे स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से मतदान करने से रोकने वाले लोगों अथवा समूहों की पहचान कर ली जाये। साथ ही क्षेत्र में पूर्व में हुये संसदीय/ विधानसभा अथवा स्थानीय निर्वाचन में मतदान के दिन अगर कोई हिंसक घटना अथवा विवाद हुआ है और इसकी रिपोर्ट दर्ज हुई है, यह जानकारी भी तैयार कर ली जाये। मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों, प्रभावित हो रहे लोगों की भी सूची तैयार कर लें। इसके लिए संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से चर्चा कर लें। वल्नरेबिलिटी मैपिंग के लिये निर्धारित प्रपत्र में इसकी स्पष्ट एवं सही- सही जानकारी प्रविष्ट करें। यह जानकारी सेक्टर अधिकारी व पुलिस सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर जानकारी जुटाने के बाद ही भरें। इसके अलावा विगत विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई हो, उसकी भी सूची तैयार कर लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का भी अवलोकन करें।
प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस ने सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों को विस्तार से समझाया। इसमें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपैट के संचालन की जानकारी दी गई।