Home कोरिया कोरिया : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2024-25…………..

कोरिया : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2024-25…………..

32
0

कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि, पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनान्तर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2024-25 मे कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए अनुसचित जनजाति वर्ग से 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग 01 सीट निर्धारित है।

उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित चयन परीक्षा 10 मार्च 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में देखा जा सकता है। इस संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो 14 मार्च 2024 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here