जशपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रदेश के सभी विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों को आवास नहीं मिलने पर प्रदर्शन कर रहे. सरकार को घेरने कांग्रेस विधायकों के निवास का घेराव कार्यक्रम चला रहे हैं. जशपुर जिले के तीनों विधानसभा में भी प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण हितग्राहियों को आवास से वंचित करने का आरोप लगाकर भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायकों के निवास घेराव का कार्यक्रम किया था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से भीड़ बुलाई गई थी. वहीं भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने पैसा बांटने का आरोप लगाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
विरोध प्रदर्शन में भीड़ दिखाकर भाजपा के दिग्गज नेता और विधायक के दावेदार नेता संगठन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके, इसके लिए भाजपा नेताओं पैसे भी खर्च किए थे. भाजपा के दिग्गज नेताओं की मंशा पर पानी तब फिर गया जब इनके ही पार्टी के नाराज चल रहे कोई नेता लोगों को पैसा बांटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र से आई भीड़ गाड़ी का किराया के लिए हंगामा खड़ा कर दिया और विवाद करने लगे. वायरल वीडियो में भाजपा के नेता पैसा बांटते नजर आ रहे हैं.
जशपुर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले जशपुर की तीनों विधानसभा सीट बीजेपी ने गंवाई थी. भाजपा संगठन के अंतर्कलह की वजह से जिले में भाजपा की पकड़ लगातार कमजोर होते दिख रही है. वायरल वीडियो से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा जैसी सबसे बड़ी संगठन वाली पार्टी को जशपुर में पैसा देकर भीड़ बुलानी पड़ रही है. इनके अंतर्कलह का फायदा कही फिर से कांग्रेस को न मिल जाए.
इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा, भाजपा एक मजबूत संगठन है. हमारी पार्टी के पास बहुत से जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल कर रही है. ये जो पैसा बांटा जा रहा उसे एक व्यवस्था के तहत बांटा जा रहा है. ऐसा सभी पार्टी करते हैं. कांग्रेस की पार्टी कमजोर होती जा रही है. इस बार तीनों विधानसभा हम जितेंगे
कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सूरज चैरसिया ने कहा, भाजपा पिछले 35 साल से जशपुर विधानसभा में राज कर रही थी. 35 साल बनाम 4 साल की कांग्रेस विधायक विनय भगत ने चार साल में 35 साल की अपेक्षा बेहतर काम किया है. अब भाजपा के पास कांग्रेस सरकार को घेरने कोई मुद्दा नहीं बचा है तो भीड़ जुटाने के लिए ये ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों को पैसा, नाश्ता और खाने का लालच देकर भीड़ जुटाने का काम कर रही है. इनकी पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. कांग्रेस फिर तीनों सीटें जितेंगी.