मनेंद्रगढ़. विधायक गुलाब कमरो ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा है. कल केल्हारी में मंच से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने गुलाब कमरो पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां सब नाचने में लगे हैं. कलेक्टर, एसडीएम सब नाच रहे हैं. प्रशासन विधायक के साथ यहां नाचता है. कभी रोड में नाचते हैं, कभी भागवत कथा में नाचते हैं. यहां मदारियों का पूरा मजमा लगा है.
इस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक कमरो ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है. भाजपा शासनकाल के दौरान दुर्ग स्टेडियम मे महिलाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, विधानसभा धरमलाल कौशिक व मंत्रीमंडल पहुंचे थे, जिसमें सरोज पांडेय सुआ नृत्य में तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ कमर मटकाया था. तो क्या दुर्ग स्टेडियम में मदारी नहीं थे.
विधायक गुलाब कमरो ने कहा, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. आदिवासी क्षेत्र में परंपरा, संस्कृति व कला का आज भी महत्व है, जिसे सम्मान के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है. हम आदिवासी अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करते हैं, जो हमने किया.