जशपुर. जिले के पत्थलगांव में साइकिल व्यापारी से 4 लाख 80 हजार लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी समेत 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 73 हजार रुपये और 3 मोटरसाइकिल जब्त किया है.
बीते सप्ताह पत्थलगांव के साइकिल व्यापारी राहुल अग्रवाल रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था. उसी दौरान दो अज्ञात नकाबपोश ने चलती बाइक से रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए थे. जिसके बाद राहुल अग्रवाल ने थाने पहुंचकर लूट का रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर मामला कायम कर पत्थलगांव पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 3 आरोपी और 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया.
पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि, राहुल अग्रवाल ने थाने में आकर सूचना दी थी. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर सभी तथ्यों को जांच किया गया. जांच में पाया गया कि, भानू यादव पहले भी डकैती और जाली नोट के प्रकरण में जेल जा चुका है, जिसको थाना लाकर पूछताछ करने पर साथी आरोपी कलेश्वर यादव, पुनेश्वर यादव और एक अपचारी बालक के द्वारा सामूहिक रूप से रैकी करने के बाद लूट करना स्वीकार किया गया. आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख 73 हजार रुपए नगद और 3 मोटर साइकिल जब्त किया गया है, जिसमें एक मोटर साइकिल लूट के पैसे से खरीदी गई थी. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.