दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में CRPF के 230 बटालियन नेरली हेडक्वाटर के लगभग 25 जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिनका इलाज एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में चल रहा है.
बताया जरहा है कि दर्जनों जवानों के पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत है. प्राथमिक उपचार के बाद 20 जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन 5 जवान अभी भी भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
घटना नेरली 230 बटालियन के हेडक्वाटर कैम्प की है. जवानों ने छोले भटूरे खाया था. खाने के आधे घण्टे के बाद ही दर्जनों जवानों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई.
जवानों को आनन-फानन में कैम्प के मेडिकल में ही उपचार किया गया, लेकिन राहत नहीं मिल पाने से बीमार 25 जवानों को NMDC के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस मामले में CRPF के उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.