कुबेरेश्वर/सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव आज तीसरा दिन चल रहा है. जहां पहले दिन ही 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से हालात बेकाबू हो गए थे. जिससे कई लोगों की जान चली गई, हजारों लोग जख्मी हो गए. भारी अव्यवस्था के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया. श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब भी लाखों श्रद्धालु वहां मौजूद हैं.
कुबेरेश्वर धाम में रोजाना 100 से ज्यादा लोग लापता हो रहे हैं, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग, बच्चे और महिला शामिल है. कुबरेश्वर धाम की दीवारों पर बड़ी संख्या में गुमशुदगी के पर्चे लगाए गए हैं. लाखों की भीड़ को जुटाकर प्रदीप महाराज ने एक कंट्रोल रूम तक नहीं बनवाया है. जिससे गुमशुदा लोगों की सूचना दी जा सके. गुमशुदा लोगों की भारी संख्या को देख प्रशासन को खुद कंट्रोल रूम बनवाना पड़ा. सौकड़ों की संख्या में लोग लापता है. भारी भीड़ में लोग अपनों की तलाश कर रहे है.
आज महाशिवरात्रि के मौके पर कुबेरेश्वर धाम में फिर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. देश के कई राज्यों से प्रदीप मिश्रा महाराज के भक्त पहुंचे हुए हैं. कुबरेश्वर धाम जाने वाले रास्ते खचाखच भरे हुए है. पुलिस ने भोपाल-इंदौर मार्ग पर एहतियात के तौर पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद करवा दिया है.
कुबेरेश्वर धाम पहुंचे श्रद्धालु आसपास के खेतों में रहने को मजबूर है. उनके ठहरने तक की व्यवस्था नहीं है. जिससे वो खेतों में पड़े हुए हैं. भक्तों ने खेतों से रास्ते बना लिए है, जिससे कई एकड़ फसल चौपट हो गए. खेतो में लोग रात गुजार रहे है. अभी भी कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.
धाम में जब खाने पीने के लाले पड़ गए, तब महाराज के भक्तों ने कमान संभाली. महाशिवरात्रि के मौके पर 25 टन मोरधन भोजन के रूप में तैयार हो रहा है. बड़ोदरा से आए भक्तों ने कमान संभाली है. कई दिनों से लोगों को खाना नहीं मिल रहा था. जिससे भक्त भूखे थे. अब उन्हें भोजन मिलने की उम्मीद है.
इस बार भक्त अपना घर छोड़कर कुबेरेश्वर में महाशिवरात्रि मना रहे है. जिसको जहां मिल रही जगह, वो वहां भोले की आराधना कर रहा है. हजारों की संख्या में महिलाए सड़क पर बैठकर शिव की आराधना कर रही है. कुबेरेश्वर में भक्तों का तांता लगा हुआ है, जहां नजर दौड़ाओ महाराज के भक्त नजर आ रहे हैं. कई किलोमीटर से महाराज के भक्त शिवरात्रि के मौके पर कुबरेश्वर पहुंचे है. कुबरेश्वर धाम के सड़क मार्ग छोड़ खेतों की पगडण्डी के सहारे लोग पहुंच रहे. प्रदेश हर जिले में महाशिवरात्रि पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है.
कुबरेश्वर में महंगाई ने महाराज के भक्तों की कमर तोड़ रखी है. कमर तोड़ महंगाई पर भक्तों ने बोलना शुरू किया, तो बाबा के वालंटियर भड़क उठे. कैमरे पर महाराज के भक्तों ने महंगाई की कहानी बताई. महाराज के वालंटियर ने कहा कि गलत बात कर रहे हो महंगाई नहीं है. कैमरा देख महराज के वालंटियर रफ़ूचक्कर हो गए.
कुबरेश्वर धाम के महाराज प्रदीप मिश्रा ने अपने बॉडी गार्ड की फ़ौज तैयार कर रखी है. महाराज ने मीडिया के सवालों से बचने के लिए अब बॉडी गार्ड रोक रहे. महाराज ने भक्तों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. व्यवस्थ दुरस्त होने पर महाराज ने कहा कि बाबा की कृपा हो गई. महाराज ने एक दर्जन से ज्यादा निजी बाउंसरों की फ़ौज खड़ी की है.