भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. एक बार फिर बारिश और ओले ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एमपी में फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश से दोबारा ठंड बढ़ गई है. 31 जनवरी के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है. फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक मप्र में फिर बारिश होगी. ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में हल्की बारिश होगी. इन इलाकों में पिछले सप्ताह से बारिश हो रही है. अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश के आसार है.
उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेश के अनेकों संभाग में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की बारिश के साथ धुंध का असर देखने को मिलेगा. वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. कहा जा सकता है कि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के अलावा कोहरे का खासा असर बना रहेगा.
ग्वालियर और दतिया में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की भी स्थिति बन सकती है.
वहीं, दूसरी ओर फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. क्योंकि राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है. इससे गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बनेंगे, जो मध्यप्रदेश के राजस्थान से लगे जिलों में ज्यादा प्रभाव डालेंगे.