Home उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी का शहादत दिवस आज CM योगी ने बापू को दी...

महात्मा गांधी का शहादत दिवस आज CM योगी ने बापू को दी श्रद्धांजलि…….

54
0

लखनऊ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बापू को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की.

स्कूली बच्चों ने वैष्णव जन समेत कई भजन प्रस्तुत किए. राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित रहे राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर बच्चों के भजनों को भी सुना. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे.

सीएम योगीआदित्यनाथ ने ट्वीट कर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. ट्वीट में सीएम ने कहा कि बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है. उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत को 75 साल हो रहे हैं. 30 जनवरी 1948 को ‘अहिंसा’ की लाठी थामे बापू के सीने में 3 फीट दूरी से नाथूराम गोडसे ने 3 गोलियां उतार दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here