Home आस्था ✍ कब है महा अष्टमी 13 या 14 ?………

✍ कब है महा अष्टमी 13 या 14 ?………

नवरात्रि का उपवास

99
0

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। बुधवार को महागौरी की दिन यानी कि ‘महाअष्टमी’ है। जो लोग नौ दिन का उपवास रखते हैं तो वो तो कल व्रत रखेंगे ही लेकिन जो लोग पहले दिन का व्रत का रखते हैं, वो भी कल ही व्रत रखेंगे, आम भाषा मे कहा जाए तो चढ़ती-उतरती रहने वाले लोग अष्टमी पर नवरात्रि का उपवास रखते हैं। मां गौरी का रूप सरस, सुंदर और कोमल हैं तो वहीं मां गौरी भक्तों की हर इच्छा की पूर्ति बड़े प्यार से करती हैं। ये मां पार्वती की रूप कही जाती हैं तो इन्हें ही विघ्नहर्ता गणेश जी का माता का गौरव प्राप्त है। लोगों में अष्टमी की तिथि को लेकर थोड़ा सा असमंजस है। वो व्रत 13 को रहें या 14 को यही सवाल बार-बार किया जा रहा है तो उनके लिए ये बता देते हैं कि ‘अष्टमी कल ही है, इस बार एक दिन का क्षय होने के कारण इस बार नवरात्रि 8 दिनों की है इसलिए अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा।’

दुर्गा अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है। हिंदी पंचांग पर आधारित तिथियां उस तरह काम नहीं करतीं जैसे अंग्रेजी कैलेंडर में तिथियां यानी 24 घंटे के पैटर्न में होती हैं। ये तिथियां 24 घंटे से कम और कभी-कभी इससे भी लंबी हो सकती हैं। कई बार ये तिथियां एक ही तिथि को पड़ती हैं, जिसके कारण एक ही दिन दो व्रत या त्योहार पड़ जाते हैं। महाअष्टमी तिथि 12 अक्टूबर 2021 को रात 09.47 बजे शुरू होगी और 13 अक्टूबर 2021 को रात 08.07 बजे समाप्त होगी। व्रत रखने वाले भक्त 13 अक्टूबर को उपवास रख सकते हैं। दुर्गा पूजा पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। अष्टमी के दिन बहुत सारे लोग कन्या-पूजन करते हैं, उन्हें पेट भर भोजन के साथ -साथ कुछ चीजें भेंट की जाती हैं। छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का ही रूप माना जाता है। कन्याओं को चना. पुड़ी, हलवा या खीर का भोजन खिलाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here